शिमला:सुंदरनगर से विधायक राकेश जम्वाल (Sundernagar MLA Rakesh Jamwal) ने विधानसभा में बीबीएमबी के नकारात्मक रुख पर सदन में प्रश्न उठाया और मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की मांग भी रखी. जिसपर मुख्यमंत्री ने जल्द ही बीबीएमबी के चेयरमैन को बुलाकर चर्चा की बात कही गई. मुख्यमंत्री ने राकेश जम्वाल के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि बैठक में उन विधायकों को भी बुलाया जाएगा जिनका क्षेत्र बीबीएमबी में आता है.
बजट सत्र में प्रश्नकाल (Himachal assembly budget session) के दौरान जवाब देते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (Bhakra Beas Management Board) का हिमाचल प्रदेश में विकास कार्यों के प्रति नकारात्मक रुख है. बार-बार इनके प्रतिनिधियों से बात की जा रही है. वहां के अधिकारी मामलों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. अब बोर्ड के चेयरमैन सहित अन्य अधिकारियों को शिमला में बुलाकर बैठक की जाएगी. प्रभावित विधानसभा क्षेत्रों के विधायकों को भी इस बैठक में शामिल किया जाएगा.