शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को नई दिल्ली में जेपी नड्डा से भेंट की और भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त होने पर उन्हें बधाई दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के लिए यह गौरव का विषय है कि प्रदेश के नेता को पार्टी के शीर्ष पद पर नियुक्त किया गया है.
सीएम जयराम ने कहा कि जेपी नड्डा का गतिशील नेतृत्व न केवल पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्द्धन करेगा बल्कि पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर भी सुदृढ़ करेगा. नड्डा ने शुभकामनाएं देने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया.
CM जयराम ठाकुर ने दी जेपी नड्डा को बधाई, बोले- प्रदेश के लिए गौरव की बात - Suresh Kashyap
बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर सीएम जयराम ने जेपी नड्डा को बधाई दी. इस खास मौके पर बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे.
CM जयराम ठाकुर ने दी जेपी नड्डा को बधाई
बता दें कि मोदी-शाह के करीबी जेपी नड्डा को सोमवार को बतौर कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा की गई थी. मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में नड्डा ने अमित शाह की मौजूदगी में अपना कार्यभार संभाला. भाजपा के नवनियुक्त कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का दिल्ली में पार्टी ऑफिस भव्य स्वागत किया गया. जेपी नड्डा ने आज अपना पदभार संभाला. इस दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री अमित शाह समेत पार्टी के दिग्गज नेता मौजूद रहे.