हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CM जयराम ने बजट सत्र को बताया सबसे बेहतरीन, बोले- सरकार ने हर सवाल का दिया विपक्ष को जवाब - विपक्ष नेता मुकेश अग्निहोत्री

सदन में सोमवार को कार्यवाही खत्म होने के बाद बजट सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थागित कर दिया गया. इस बजट सत्र को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अब तक का सबसे बेहतरीन बजट करार दिया.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर.

By

Published : Feb 18, 2019, 7:44 PM IST

शिमलाः हिमाचल विधानसभा बजट सत्र का सोमवार को आखिरी दिन था. सदन में कार्यवाही खत्म होने के बाद बजट सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थागित कर दिया गया. इस बजट सत्र को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अब तक का सबसे बेहतरीन बजट करार दिया.

उन्होंने कहा कि ये सत्र काफी अच्छा रहा जहा विपक्ष ने सरकार को घेरने की कोशिश की गई वही सत्ता पक्ष की तरफ से हर तरह से जवाब देने की कोशिश की गई. विपक्ष ने जो भी सवाल सदन में उठाए उनका सरकार की तरफ से जवाब देने का प्रयास किया गया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार ये छोटा बजट था बावजूद इसके 13 दिन तक सदन चला और शनिवार को भी सदन की कार्यवाही चलाई गई. इस दौरान कई बिल, बजट और राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा हुई जिसमें कई सदस्यों ने भाग लिया और काफी सार्थक चर्चा हुई.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर.

उन्होंने कहा कि सदन में बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान विपक्ष ने भी सरकार को घेरने का प्रयास किया, लेकिन वो सफल हुए या नहीं वो जाने. लेकिन सरकार कहीं घिरती नजर नहीं आई और हर सवाल का जवाब दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details