हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

GST की दरें कम होने की CM जयराम ने की सराहना, कहा- इलेक्ट्रिक वाहन उद्योगों को मिलेगा व्यापक बढ़ावा

प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 1 अगस्त, 2019 से इलेक्ट्रिक वाहनों पर माल और सेवा कर (जीएसटी) की दरों को 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने के जीएसटी परिषद के निर्णय की सराहना की है.

सीएम जयराम ठाकुर (फाइल फोटो)

By

Published : Jul 28, 2019, 8:18 AM IST

शिमला: सीएम जयराम ठाकुर ने इलेक्ट्रिक वाहनों पर माल और सेवा कर (जीएसटी) की दरों को घटाने को लेकर जीएसटी परिषद की सराहना की है. सीएम ने कहा कि जीएसटी की दरों में कमी करने से इलेक्ट्रिक वाहन उद्योगों को व्यापक बढ़ावा मिलेगा.

सीएम ने कहा कि 1 अगस्त, 2019 से इलेक्ट्रिक वाहनों पर माल और सेवा कर (जीएसटी) की दरों को 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करना, इन वाहनों में प्रयोग होने वाले चाजर्स पर भी जीएसटी को 18 से घटाकर 5 प्रतिशत करने और स्थानीय प्राधिकरणों द्वारा इलैक्ट्रिक बसों को किराए पर लेने में दी गई छूट भी सराहनीय कदम है.

ये भी पढ़ें-'अभी आता हूं' कहकर घर से निकला था, थोड़ी दूरी पर मिला शव

मुख्यमंत्री ने कहा कि काफी समय से इन दरों को कम करने की मांग चल रही थी. उन्होंने कहा कि ये कदम लोगों को इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने के लिए भी प्रोत्साहित करेगा. इस निर्णय से इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों में भी उल्लेखनीय कमी आएगी और देश में इन वाहनों का उपयोग भी बढ़ेगा. इलेक्ट्रिक वाहनों के व्यापक उपयोग से ईंधन पर भी निर्भरता कम होगी और पर्यावरण संरक्षण भी होगा.

सीएम ने कहा कि राज्य सरकार ने पहले ही मनाली जैसे प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में ऐसे वाहन चलाए हैं. वहीं, पर्यावरण की दृष्टि से सवेंदनशील हिमाचल प्रदेश में इस निर्णय का व्यापक प्रभाव पड़ेगा.

ये भी पढ़ें-पागलनाला एक बार फिर से उफान पर, लारजी-सैंज-न्यूली सड़क पर आवाजाही 3 घंटे तक बाधित

ABOUT THE AUTHOR

...view details