हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंत्रिमंडल विस्तार के लिए CM ने स्पष्ट की स्थिति, सुनिए क्या बोले मुख्यमंत्री - ईटीवी भारत

मुख्यमंत्री ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार से अधिक महत्वपूर्ण भी कई चीजें हैं फिलहाल उनपर हमारा ध्यान है. कैबिनेट विस्तार पर बाद में चर्चा की जाएगी. जयराम ठाकुर ने कहा कि विधानसभा का सत्र आने वाला है उसके बाद उपचुनाव हैं तो उपचुनावों के बाद ही सोचेंगे.

सीएम जयराम ठाकुर

By

Published : Jul 23, 2019, 5:59 PM IST

शिमला: मंत्रिमंडल विस्तार की आस लगाए बैठे विधायकों को फिलहाल निराशा ही हाथ लगी है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने साफ कर दिया है कि उपचुनावों तक मंत्रिमंडल विस्तार की कोई योजना नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार से अधिक महत्वपूर्ण भी कई चीजें हैं फिलहाल उनपर हमारा ध्यान है. कैबिनेट विस्तार पर बाद में चर्चा की जाएगी.

सीएम जयराम ठाकुर

जयराम ठाकुर ने कहा कि विधानसभा का सत्र आने वाला है उसके बाद उपचुनाव हैं तो उपचुनावों के बाद ही सोचेंगे. अनिल शर्मा के इस्तीफे और किशन कपूर के सांसद बनने के बाद मंत्रिमंडल में दो पद खाली हुए हैं. इनमें एक पद मंडी कोटे का तो दूसरा कांगड़ा कोटे का है इन्हीं पदों पर उपचुनाव होने हैं.

ये भी पढ़ें- राहुल और सोनिया गांधी के बीजेपी में शामिल होने के बयान पर बोले राठौर, कहा: लोगों को ठग रहे हैं सत्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details