हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बोले जयराम, कांग्रेस मुक्त भारत के बाद अब गांधी परिवार मुक्त होगी कांग्रेस - हिमाचल न्यूज

हिमाचल में रिकॉर्ड तोड़ जीत के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि देश की जनता ने कांग्रेस मुक्त भारत कर दिया है. जयराम ने कहा कि इतने बड़े जनादेश के बाद भाजपा से जनता की आशाएं भी अधिक होंगी.

सीएम जयराम ठाकुर (फाइल फोटो)

By

Published : May 24, 2019, 4:06 PM IST

शिमला: हिमाचल में रिकॉर्ड तोड़ जीत के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि देश की जनता ने कांग्रेस मुक्त भारत कर दिया है. उन्होंने कहा कि अब खुद कांग्रेस भी गांधी परिवार से मुक्त होने की दिशा में जा रही है.

लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी सीटों पर भारी जीत हासिल करने के बाद शुक्रवार को शिमला में मीडिया से बातचीत में जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा शुरू से ही आश्वस्त थी कि सभी चार सीटों पर जीत मिलेगी. कांग्रेस के लिए ये मंथन करने की बात है कि उनके अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी से ही हार गए जो उनकी परम्परागत सीट थी.

सीएम जयराम ठाकुर (फाइल फोटो)

जयराम ने कहा कि इतने बड़े जनादेश के बाद भाजपा से जनता की आशाएं भी अधिक होंगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बहुत जल्दी अगला एजेंडा तय कर लेगी. सितंबर में इन्वेस्टर्स मीट होनी है. उस से पहले विदेश में निवेशकों से चर्चा की जाएगी.

आपको बता दें कि देश समेत हिमाचल में भी बीजेपी ने रिकॉर्डतोड़ जीत दर्ज की है. हिमाचल की चारों सीटों पर बीजेपी ने इतिहास रचा है. मंडी सीट पर लगातार दूसरी बार बीजेपी जीती है. वहीं कांगड़ा और शिमला सीट पर भाजपा लगातार तीसरी बार सत्ता पर काबिज हुई. वहीं हमीरपुर में अनुराग ठाकुर चौथी बार जीते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details