शिमला : जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि (CM Jairam on Congress)प्रदेश और केंद्र में कांग्रेस की सरकार नहीं आने वाली. वह मुंगैरी लाल के सपने देख रहे है. सीएम ने कांग्रेस के लगातार वॉकआउट पर कहा कि मीडिया को कांग्रेस से ही यह सवाल पूछना चाहिए. विपक्ष को राज्यपाल के अभिभाषण को सुनना चाहिए था. पिछली बार की तरह महामहिम के अभिभाषण के दौरान वॉकआउट एक अच्छा फैसला नहीं था. अभिभाषण में वो तमाम चीजें थी, जो बीते चार साल में प्रदेश सरकार ने जनता के लिए की.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने यह नई रवायत शुरू कर दी , क्योंकि उन्हें पता है कि वह कभी भी सत्ता में नहीं आने वाले ,लेकिन यह परंपरा ठीक नहीं है. राज्यपाल का अभिभाषण सुना जाना चाहिए. उसके बाद ही अभिभाषण पर सार्थक चर्चा हो सकती है. उन्होंने कहा कि मीडिया में सुर्खियां बनाए रखने के लिए कांग्रेस किस प्रकार के कदम उठा रही है. उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने वहीं बातें कही जो कि पिछले 4 साल के कार्यकाल में हुई फिर चाहे प्रदेश के अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट की बात हो या फिर मूलभूत ढांचा विकसित करने की बात रही हो.
कांग्रेस को राज्यपाल का अभिभाषण सुनना चाहिए था: जयराम ठाकुर - CM Jairam on Congress
जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि (CM Jairam on Congress)प्रदेश और केंद्र में कांग्रेस की सरकार नहीं आने वाली. वह मुंगैरी लाल के सपने देख रहे है. सीएम ने कांग्रेस के लगातार वॉकआउट पर कहा कि मीडिया को कांग्रेस से ही यह सवाल पूछना चाहिए. विपक्ष को राज्यपाल के अभिभाषण को सुनना चाहिए था.
उन्होंने कहा कि पूरे प प्रदेश सरकार ने जो विकासात्मक कार्य किए और आगे जो कार्य किए जाने. उन सब का जिक्र राज्यपाल के अभिभाषण में किया गया, लेकिन विपक्ष और मीडिया में सुर्खियां बटोरने के लिए नई परंपरा शुरू कर रहा जो कि ठीक नहीं है. दरअसल राज्यपाल के अभिभाषण के बीच कांग्रेस विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया था. कांग्रेस विधायकों ने नारेबाजी करते हुए सदन से वॉकआउट कर लिया था. करीब 40 मिनट तक कांग्रेस विधायकों राज्यपाल का अभिभाषण सुना और फिर बीच में ही नारेबाजी शुरू कर दी. हालांकि, माकपा विधायक राकेश सिंघा सदन में बैठे रहे. वह कांग्रेस विधायक दल के साथ बाहर नहीं गए.
ये भी पढ़ें :अनिल शर्मा परिवार के लिए ही नहीं पार्टी के लिए भी काम करते तो अच्छा रहता: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर