शिमला:कांग्रेस सांसद अधीर रंजन द्वारा संसद में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर की गई अभद्र टिप्पणी को हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दुर्भाग्यपूर्ण और देवभूमि का अपमान करार दिया है.
अनुराग ठाकुर पर कांग्रेस सांसद की टिप्पणी को सीएम ने बताया देवभूमि का अपमान - himachal pradesh hindi news
हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सांसद अधीर रंजन द्वारा संसद में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर पर की गई अभद्र टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण और देवभूमि का अपमान करार दिया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के सांसद ने संसद में जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया है वो देवभूमि का अपमान है और इस तरह की भाषा से कांग्रेस की मानसिकता दिख रही है. कांग्रेस की मानसिक दौर से गुजर रही है वो इनके बयानों से साफ नजर आ रही है. कांग्रेस नेताओं का शब्दों पर संयम तक नहीं है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह के बयान किसी भी तरह से बार्दस्त नहीं करेंगे. उन्होंने कांग्रेस नेताओं को सोच समझ कर बोलने की नसीहत दी है. बता दें लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन ने अनुराग ठाकुर को 'हिमाचली छोकरा' बोल कर संबोधित किया और अभद्र टिप्पणी की थी जिस पर हिमाचल में भी उनके खिलाफ बीजेपी में रोष है.