हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस के सवालों का CM जयराम ने दिया करारा जवाब, बोले- सकारात्मक चश्मे से देखें प्रदेश का विकास - सीएम जयराम ठाकुर

सीएम जयराम ने ग्लोबल इंवेस्टर मीट को लेकर कांग्रेस की बयानबाजी को औचित्यहीन करार दिया है. वहीं, कांग्रेसी नेता जीएस बाली के बयान पर कहा कि इन्वेस्ट मीट के आयोजन के सकारात्मक परिणाम जल्द ही कांग्रेस नेताओं को देखने को मिलेंगे.

cm jairam

By

Published : Nov 10, 2019, 1:39 AM IST

Updated : Nov 10, 2019, 11:08 AM IST

शिमला: ग्लोबल इंवेस्टर मीट को लेकर कांग्रेस पार्टी की ओर से उठाए जा रहे सवालों पर सीएम जयराम ठाकुर ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकारें खुद कुछ कर नहीं पाई, अब वे बौखला गई हैं और हताश हो गई हैं.

दरअसल सीएम जयराम कांगड़ा में पूर्व मंत्री जीएस बाली की ओर से इंवेस्टर्स मीट को लेकर उठाए सवालों का जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओें ने इस मीट को असफल करने की हर कोशिश की, लेकिन सरकार मीट को सफल करने में कामयाब रही. कांग्रेस पार्टी ने खुद तो कुछ नहीं किया और दूसरे कुछ कर रहे हैं तो उसमें रुकावट डाल रहे हैं.

सीएम जयराम

सीएम ने कहा कि अभी पहला पड़ाव सफलता पूर्वक पार किया गया है. प्रदेश में निवेश के लिए माहौल बना है, कुछ संभावनाएं बनी हैं. अब प्रदेश सरकार आगे बढ़गी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीट में आकर निवेशकों को खुद प्रदेश में निवेश करने का आह्वान किया है. इन्वेस्टर्स मीट के आयोजन से जहां 185000 बेरोजगार नौजवानों को रोजगार के अवसर मिलेंगे तो वहीं 93 हजार करोड़ का प्रदेश में निवेश होगा. इससे हिमाचल प्रदेश के विकास को नए पंख लगेंगे.

सीएम जयराम ने कांग्रेस नेताओं से कहा कि वे नकारात्मक मानसिकता से उठकर राजनीति में प्रतिक्रिया दें और अपने नकारात्मक राजनीति को सकारात्मक बनाते हुए प्रदेश के विकास में सहयोग करें. सकारात्मक चश्मे से प्रदेश के विकास को देखें तो उन्हें निश्चित अच्छा अनुभव होगा. कांग्रेसी नेता सब्र से काम लें, अभी तो ये विकास की शुरुआत है.

सीएम जयराम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन्वेस्टर मीट की शुरुआत तब की थी जब वे गुजरात प्रदेश के सीएम थे और आज गुजरात एक विकसित राज्य के रूप में देश का सिरमौर बन गया है. उसी तर्ज पर हिमाचल प्रदेश भी विकास के क्षेत्र में पहाड़ी राज्यों का शिरोमणी बन कर सामने आएगा.

ये भी पढ़ें - Ayodhya Verdict: पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर जताया संतोष

Last Updated : Nov 10, 2019, 11:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details