शिमला: ग्रामीण विधानसभा में आयोजित चुनावी जनसभा में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अलग ही अंदाज में नजर आए. अपने 20 मिनट के छोटे से संबोधन में मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी समेत प्रदेश कांग्रेस के नेताओं पर जमकर निशाना साधा. हालांकि उन्होंने वीरभद्र सिंह का नाम लिए बिना ही इशारों में सब कुछ कह दिया. जयराम ने कहा में राजाओं की पृष्ठभूमि से नहीं हूं. किसान का बेटा हूं अपना काम करना बेहतर जानता हूं. इसके लिए मुझे कांग्रेस से प्रमाण पत्र लेने की जरूरत नहीं है.
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस अगर मार्गदर्शन करना चाए तो स्वागत है पर सलाह देने की आवश्यकता नहीं है. मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर तंज कसा और कहा कि राहुल गांधी अपने बयानों की वजह से विचित्र स्थिति में है.
जयराम ने कहा कि शिमला संसदीय क्षेत्र से दोनों ही उम्मीदवार सैनिक पृष्ठभूमि से हैं, लेकिन भाजपा का उम्मीदवार सुरेश कश्यप उस पार्टी से है जो पुलवामा हमले के बाद जो सीधे पाकिस्तान पर उसकी सीमा में घुसकर हमला करती है और धनीराम शांडिल उस कांग्रेस पार्टी से हैं, जो हमले का सबूत मांगती है. उन्होंने कहा कि आज भारत अलग दौर से गुजर रहा है, इसके लिए हमें केंद्र में मजबूत मोदी सरकार की जरूरत है. कांग्रेस तो सैनिकों पर पत्थर बरसाने वालों के खिलाफ बने सख्त कानून को भी समाप्त करना चाहती है. यही नहीं देश पर हमला होने पर कांग्रेस केवल चिट्ठी लिखती है, जबकि भारत ने मोदी के नेतृत्व में सीधे पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक किया.
सीएम जयराम ने कहा कि नरेंद्र मोदी के हर शब्द में विजन होता है. कई देशों में लोग उनके शब्दों पर स्टडी भी कर रहे हैं. इसलिए हमें फिर से देश का मान सम्मान बढ़ाने के लिए फिर से मोदी को प्रधानमंत्री बनाना होगा. ये केवल लोगों के भाजपा के पक्ष में मतदान करने से ही संभव होगा.
इस दौरान मुख्यमंत्री ने केंद्र की मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का भी गुणगान किया. उन्होंने कहा कि हिमाचल में तो कांग्रेस टिकट आवंटन से पहले ही चुनाव में अपनी हार मान चुकी है. भाजपा ने 20 मिनट में अपने चारों उम्मीदवार फाइनल कर दिए थे, जबकि कांग्रेस को तो नाम तय करने में ही काफी वक्त लग गया था.