हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बड़ी जीत के साथ बढ़ गई है जिम्मेदारी, सीएम जयराम बोले- चुनाव के बाद चारों तरफ है खामोशी

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि चुनाव से पहले बड़ी-बड़ी बातें, टिप्पणियां करते थे लेकिन अब कहां हैं.

सीएम जयराम ठाकुर

By

Published : Jun 3, 2019, 8:12 PM IST

शिमला: चुनाव में मिली बड़ी जीत के बाद प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि इस जीत के साथ ही जिम्मेदारी भी बढ़ गई है. और हम उस जिम्मेदारी पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे. सीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव परिणाम के बाद चारों तरफ खामोशी है.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि चुनाव से पहले बड़ी-बड़ी बातें, टिप्पणियां करते थे लेकिन अब कहां हैं. ये महत्वपूर्ण नहीं है कि बड़ी जीत मिली है. बल्कि ये महत्वपूर्ण है कि हमने जनता का दिल कैसे जीता. उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से यहां तक पहुंचे हैं आगे भी सहयोग से आगे बढ़ते रहेंगे.

दरअसल शिमला संसदीय क्षेत्र से नवनिर्वाचित लोकसभा सांसद सुरेश कश्यप ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती, नाहन, रेणुका जी, पच्छाद, पांवटा साहिब, शिलाई और ठियोग के बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने आज मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से उनके सरकारी आवास ओक ओवर में भेंट की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि देश भर के भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के प्रयासों से लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत से 303 सीटें हासिल कर भारी विजय प्राप्त की है. उन्होंने प्रदेश की जनता की भी मतदान में बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए सराहना की.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अद्भुत नेतृत्व से हमने दूसरी बार राज्य में चारों सीटें जीतकर उपलब्धि हासिल की है. प्रदेश में चार लोकसभा सीटों में ऐतिहासिक जीत हासिल करने पर मुख्यमंत्री को बधाई और सम्मान देने के लिए प्रतिनिधिमंडल पारंपरिक वाद्य यन्त्रों के साथ गीत-संगीत और उत्साह के साथ ओक ओवर पहुंचे. सांसद सुरेश कश्यप ने लोकसभा चुनावों में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के लिए मुख्यमंत्री को बधाई दी. उन्होंने मुख्यमंत्री को हिमाचली टोपी और शॉल पहनाकर सम्मानित किया.

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने मुख्यमंत्री को लोकसभा चुनावों में अभूतपूर्व जीत के लिए बधाई दी और साथ ही सांसद सुरेश कश्यप को शिमला लोकसभा क्षेत्र से जीतने के लिए बधाई दी. उन्होंने इस ऐतिहासिक जीत पर वरिष्ठ भाजपा नेताओं शांता कुमार, प्रेम कुमार धूमल और अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं के योगदान की भी सराहना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details