शिमला:सऊदी अरब में बीमारी के बाद एक युवक की मौत के बाद उसका अंतिम संस्कार हिंदू धर्म के बजाय मुस्लिम धर्म के अनुसार करने के मामले में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार पीड़ित परिवार का हर तरह से सहयोग करेगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऊना के विधायक ने इस विषय को विधानसभा में उठाया है. यह दुर्भाग्य है कि एक जवान की वहां पर मृत्यु हुई. इसके बाद यह घटना और भी दुखद इसलिए हो जाता है कि उस व्यक्ति को वहां के मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार दफनाया गया, जबकि वह हिंदू थे. ऐसा नहीं होना चाहिए था.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जो प्राथमिकता है वह व्यक्ति के धर्म के अनुसार ही दी जाती है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले जैसे ही सभी तथ्य हमारे सामने आएंगे. हम इस मामले को विदेश मंत्रालय के समक्ष उठाएंगे और पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करेंगे.
'धर्म परिवर्तन कर उसे मुस्लिम रीति के साथ दफनाया गया'
कांग्रेस विधायक सतपाल रायजादा में मंगलवार को प्रश्नकाल के दौरान इस मामले को सदन में उठाया और सरकार से आग्रह किया कि इस दुखद परिस्थिति में प्रदेश सरकार परिवार की मदद करें रायजादा ने कहा कि संजीव कुमार का परिवार उसकी मौत की वजह से पहले से ही दुखी था और उसके शव का इंतजार कर रहा था, लेकिन उन्हें सऊदी अरब में संजीव कुमार के साथी ने बताया कि संजीव कुमार का धर्म परिवर्तन कर उसे मुस्लिम रीति के साथ दफनाया गया है.
कहीं से कोई जवाब नहीं आया
इससे पीड़ित परिवार का दुख और भी बढ़ गया. रायजादा ने सदन में कहा कि संजीव के शव को लाने का मामला दूतावास और केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर से भी उठाया गया था, लेकिन कहीं से कोई जवाब नहीं आया.
रायजादा ने सदन को बताया कि संजीव 23 दिसंबर 2020 को बीमार हो गया था उसे वहां स्थानीय अस्पताल में दाखिल कराया गया, लेकिन उसकी हालत नहीं सुधरी और 1 महीने अस्पताल में रहने के बाद उसकी मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें-हादसों का मंगलवारः शिमला जिला में 24 घंटों में 5 ने गंवाई जान, तीन अलग-अलग जगह हुए दर्दनाक सड़क हादसे