शिमला:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को दिल्ली नगर निगम चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के लिए जनसभाएं की. जयराम ठाकुर ने शास्त्रीनगर वार्ड नंबर-70, शालीमार बाग-बी वार्ड नंबर-56 और रोहिणी-डी वार्ड नंबर-56 में जनसभाओं को संबोधित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अरविंद केजरीवाल (CM Jairam on Arvind Kejriwal) पर राजनीतिक हमला भी बोला. उन्होंने कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है और सभी लोगों का यहां आना-जाना होता है, लेकिन यह विचित्र लगता है कि यहां कि सरकार के नेता झूठ बोलने में नंबर-1 हैं. केजरीवाल मासूमियत के साथ झूठ बोलते है, लेकिन अब जनता उनके सारे राज जान गई है.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि आम आदमी पार्टी वही पार्टी है, जिसका उदय भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन से हुआ था. लेकिन अफसोस की पार्टी खुद भ्रष्टाचार में संलिप्त है. दिल्ली सरकार के आठ साल के कार्यकाल में आम आदमी पार्टी के मंत्री जेल की सलाखों के पीछे हैं, क्योंकि उन पर भ्रष्टाचार का गंभीरे आरोप हैं. लेकिन उन्हीं की पार्टी के नेता कहते हैं कि वे कट्टर ईमानदार हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है और वहां के हालात आप देख ही रहे होंगे. सरेआम सड़कों पर कत्ल होने लगे है. वहां पहले ही महीने एक मंत्री को भ्रष्टाचार के चलते हटाना पड़ा था.