शिमला: लोकसभा चुनाव के लिए हिमाचल प्रदेश में बीजेपी ने कमर कस ली है. सीएम जयराम ने दावा करते हुए कहा कि इस बार आम चुनाव में भाजपा प्रदेश में चारों सीटों पर रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल करेगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी में टिकट आवंटन के लिए केंद्रीय नेतृत्व और अन्य नताओं के बीच में विस्तार से चर्चा हुई है. वहीं, इस दौरान सीएम जयराम ने अपने कैबिनेट मंत्री अनिल शर्मा के बेटे आश्रय शर्मा के कांग्रेस ज्वाइन करने पर बड़ा बयान दिया है.
कैबीनेट मंत्री अनिल शर्मा पर पूछे गए सवाल पर सीएम जयराम ने कहा कि वो बीजेपी के नेता हैं और उन्हें पार्टी के लिए काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि वो अपने बेटे के कांग्रेस ज्वाइन करने पर पार्टी के लिए काम करने पर विवशता जाहिर कर रहे हैं. ऐसे में अगर वो बीजेपी के लिए वोट नहीं मांगते हैं तो पार्टी विचार करके आगे का फैसला ले सकती है.
सीएम जयराम ने साफ किया अब फैसला अनिल शर्मा पर है कि उन्हें पार्टी के लिए काम करना है या पार्टी के खिलाफ. वहीं, सीएम ने कहा कि हिमाचल में लोकसभा चुनाव अंतिम चरण में है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में चुनाव प्रचार के लिए राष्ट्रीय स्तर के नेताओं को आमंत्रित किया है, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह चुनाव प्रचार के लिए हिमाचल आ सकते हैं.