हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CM ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात, प्रदेश में लंबित सड़क परियोजनाओं पर की चर्चा - NH projects in himachal

सीएम जयराम ने मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने मुलाकात के दौरान प्रदेश में लंबित पड़ी विभिन्न सड़क परियोजनाओं के निर्माण कार्यों का मुद्दा केंद्रीय मंत्री के सामने रखा.

सीएम जयराम ने नितिन गडकरी से की मुलाकात

By

Published : Nov 19, 2019, 10:28 PM IST

नई दिल्ली\शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं उच्च मार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. सीएम ने प्रदेश में लंबित चल रही विभिन्न सड़क परियोजनाओं के निर्माण कार्यों में तेजी लाने का मामला केंद्रीय मंत्री के सामने रखा.

सीएम ने मुलाकात के दौरान परमाणु-सोलन राष्ट्रीय उच्च मार्ग, नेरचौक-पण्डोह, किरतपुर साहिब-नेरचौक के अलावा हाल ही में घोषित राष्ट्रीय उच्च मार्ग पिंजौर-बद्दी-नालागढ़, मटौर-शिमला एनएच-88, पठानकोट-मण्डी एनएच-20 को लेकर चर्चा की.

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में रज्जू मार्ग परियोजनाओं को लागू करने के लिए 500 करोड़ रुपये का आवंटन करने का आग्रह किया. उन्होंने सरकारी, निजी भागीदारी (पीपीपी मोड) के तहत बस अड्डे के निर्माण कार्यों की जल्द स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि मनाली, हमीरपुर और बद्दी में चिन्हित स्थानों का दौरा कर मंत्रालय को रिपोर्ट सौंप दी गई है.

सीएम ने तांदी-संसारी नाला राज्य मार्ग को नए राष्ट्रीय उच्च मार्ग घोषित करने का आग्रह किया और समदो-काजा-ग्रमफू सड़क को सीमा सड़क संगठन से राज्य लोक निर्माण विभाग को देने का आग्रह किया. उन्होंने क्यारलीघाट-शिमला बाईपास के रख-रखाव व अन्य कार्यों के लिए धनराशि की मांग की. वहीं, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अधिकारियों को लम्बित परियोजनाओं को जल्द निपटाने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details