हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली में JP नड्डा से मिले CM जयराम, अनुराग ठाकुर समेत चारों सांसद भी रहे मौजूद - Himachal

मुख्मंत्री जयराम ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की. इसके अलावा मुख्यमंत्री प्रदेश के अन्य तीन सांसदों रामस्वरूप शर्मा, किशन कपूर, सुरेश कश्यप से भी मिले.

CM jairam

By

Published : Aug 6, 2019, 3:02 PM IST

नई दिल्ली/शिमला: प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दिल्ली प्रवास पर हैं. इस दौरान सीएम जयराम ने दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष (कार्यकारी) जेपी नड्डा समेत बड़े नेताओं और 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह से मुलाकात की.

मुख्मंत्री जयराम ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की. इसके अलावा मुख्यमंत्री प्रदेश के अन्य तीन सांसदों रामस्वरूप शर्मा, किशन कपूर, सुरेश कश्यप से भी मिले.

दिल्ली पहुंचने पर इन सभी सांसदों ने मुख्यमंत्री जयराम का स्वागत किया. जिसके लिए मुख्यमंत्री ने चारों सांसदों का आभार जताया. वहीं, सभी लोगों को उनकी जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं दी.

वहीं, 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह से मुलाकात के दौरान सीएम ने प्रदेश में रेलवे परियोजना के निर्माण कार्य व पर्यटन गतिविधियों और मंडी में हवाई अड्डे से संबंधी मुख्य विषयों पर सार्थक चर्चा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details