हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मिले CM जयराम, उपचुनाव की तैयारियों को लेकर दी जानकारी - सीएम जयराम ठाकुर

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर उनसे धर्मशाला इन्वेस्टर्स मीट में शामिल होने का आग्रह किया. इस दौरान सीएम ने प्रदेश के विकास के अहम बिंदुओं पर भी विस्तृत चर्चा की.

सीएम जयराम ने अमित शाह से की मुलाकात

By

Published : Oct 6, 2019, 8:19 PM IST

शिमला\नई दिल्ली: सीएम जयराम ठाकुर ने रविवार को दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. प्रदेश की दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री ने अमित शाह को चुनावी तैयारियों की जानकारी दी.वहीं, नवंबर माह में धर्मशाला में आयोजित होने वाली इन्वेस्टर्स मीट के मुख्य बिंदुओं पर भी चर्चा की. प्रदेश सरकार ने इन्वेस्टर्स मीट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को धर्मशाला में आमंत्रित किया है.

सीएम ने इस दौरान गृह मंत्री से इन्वेस्टर्स मीट में शामिल होने का आग्रह किया. इस दौरान हिमाचल के विकास संबंधि अन्य विषयों पर भी सीएम ने चर्चा की. बता दें कि दिल्ली से लौटने के बाद सीएम जयराम ठाकुर सोमवार को पच्छाद विधानसभा उपचुनाव प्रचार में भाग लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details