शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गत दिन अपनी धर्म पत्नी डॉ. साधना ठाकुर के साथ राज भवन शिमला में जाकर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को दिवाली की शुभकामनाएं दी.
जिसके बाद में, शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, मुख्य सचिव अनिल खाची, नगर निगम शिमला की महापौर सत्या कौंडल, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एन वेणु गोपाल, प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने राज्यपाल को दीपावली की शुभकामनाएं दीं.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश के जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों से प्रदूषण और पटाखा रहित दिवाली मनाने की भी अपील की थी. सीएम जयराम ने कहा था कि कोरोना संक्रमण में प्रदूषण बीमारी लोगों के लिए बड़ा खतरा पैदा कर सकता है.
इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी ने सभी से प्रदूषण मुक्त पटाखा रहित ग्रीन दिवाली मनाने की अपील दोहराई थी. इसके बाद सीएम जयराम शिमला के बालिका आश्रम में बच्चों के साथ दीपावली मनाने के लिए टूटीकंडी रवाना हुए थे. बता दें कि सीएम हर साल बेसहारा बच्चों के साथ दिवाली मनाते हैं.