हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से मिले CM जयराम, इस अभियान से हुए प्रभावित - वीडियो कॉन्फ्रेंस

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर गुजरात में सुजलाम सुफलाम जल अभियान की मॉनिटरिंग के साथ ही इस डैशबोर्ड के माध्यम से सभी जिला के डीएम-डीडीओ-एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस से सीधे संवाद-बैठक की प्रक्रिया से प्रभावित हुए.

CM Jairam met Gujarat Chief Minister Vijay Rupani

By

Published : Jul 13, 2019, 10:10 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से गांधीनगर में औपचारिक मुलाकात की. उनके साथ हिमाचल के उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह भी उपस्थित रहे. मुलाकात के दौरान जय राम ठाकुर ने गुजरात सरकार के पारदर्शी-प्रगतिशील प्रशासन और पब्लिक डिलीवरी सिस्टम के अभिनव प्रयोगों को जानने में गहरी रूचि दिखाई.

गुजरात के मुख्यमंत्री से मिले CM जयराम.
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने सीएम जयराम को सीएम डैशबोर्ड के सभी कामकाज और मॉनिटरिंग सिस्टम से रु ब रु करवाया. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर गुजरात में सुजलाम सुफलाम जल अभियान की मॉनिटरिंग के साथ ही इस डैशबोर्ड के माध्यम से सभी जिला के डीएम-डीडीओ-एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस से सीधे संवाद-बैठक की प्रक्रिया से प्रभावित हुए.
गुजरात के मुख्यमंत्री से मिले CM जयराम.
जयराम ठाकुर ने डिजिटल गुजरात पोर्टल और सीएम डैशबोर्ड में सरकारी विभागों के कामकाज के मूल्यांकन, उनके इंडिकेटर्स, भारत सरकार की योजनाओं के गुजरात में कार्यान्वयन के डाटाबेस के सीएम डैशबोर्ड में उपलब्ध होने की प्रशंसा की. गुजरात के मुख्यमंत्री ने इस डैशबोर्ड के जरिए पब्लिक सर्विसेज-एसटी बस सेवा-108 इमरजेंसी सेवा की रियल टाइम मॉनिटरिंग, शहरी क्षेत्रों की स्ट्रीट लाइट्स की देखरेख के माध्यम से जन सेवा विस्तार के मॉडल बनाए जाने की जानकारी साझा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details