शिमला: सीएम जयराम ठाकुर ने 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रदेशवासियों को संदेश दिया है. उन्होंने हिमाचल के विकास के लिए हिमाचल की जनता को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि आज हिमाचल पहाड़ी राज्यों के विकास का मॉडल बनकर उभरा है.
सीएम जयराम का स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेशवासियों को संदेश, कहा- हिमाचल नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर - अनुच्छेद 370
सीएम जयराम ठाकुर ने मोदी सरकार के अनुच्छेद 370 पर लिए गए फैसले की सराहना करने के साथ प्रदेश के विकास की ठोस नींव रखने के लिए हिमाचल निर्माता के योगदान को भी सराहा.
cm jairam thakur
सीएम ने प्रदेश के विकास की ठोस नींव रखने के लिए हिमाचल निर्माता और प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री सिंह परमार के योगदान की सराहना की और उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए.
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस महत्वपूर्ण हो गया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने हाल ही में अनुच्छेद 370 खत्म करने के निर्णय लिया है जो कि एक सराहनीय कदम हैं और अब एक देश, एक विधान और एक संविधान को सार्थकता मिली है.