शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सोमवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से मिले. केंद्रीय मंत्री से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने गेहूं खरीद केंद्र खोलने के लिए सहायता प्रदान करने पर उनका आभार जताया. सीएम ने कहा कि इन 11 खरीद केन्द्रों (Wheat procurement center in Himachal) के माध्यम से गेहूं खरीदा जाएगा.
उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से ऊना में विद्युत वाहन विनिर्माण पार्क के लिए सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया. सीएम ने कहा कि इससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के साथ-साथ औद्योगिक विकास को प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी. मुख्यमंत्री ने उन्हें अवगत करवाया कि राज्य सरकार ने कुल्लू के लिए स्वीकृत बुनकर केंद्र को कार्यशील बनाने के लिए तेजी से कार्य किया है. उन्होंने इसके लिए विशेषज्ञ सहायता प्रदान करने का भी आग्रह किया.