शिमला: हिमाचल प्रदेश में निवेश आकर्षित करने के प्रयास के अंतर्गत मंगलवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने फ्रैंकफर्ट (जर्मनी) के राइनलैंड प्रांत के कृषि, पर्यटन, परिवहन और विटीकल्चर (वाइन मेकिंग) मंत्री डॉ. वॉल्कर विसिंग से मुलाकात की.
मुख्यमंत्री ने मंत्री डॉ. वॉल्कर विसिंग को हिमाचल में कृषि, पर्यटन, परिवहन क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं के बारे में अवगत करवाया. सीएम जयराम ने मंत्री को राईनलैंड के सरकारी एवं व्यापार प्रतिनिधिमंडल के साथ हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में होने वाले ‘वैश्विक निवेशक सम्मेलन’ में शामिल होने का आमंत्रण दिया.
CM जयराम ने जर्मनी के राइनलैंड प्रांत के मंत्रियों से की मुलाकात ये भी पढ़ें: प्रदेश में 9528 टीचर्स के पद खाली, प्रस्तावित शिक्षकों के पदों पर 26 जून को HC में होगी सुनवाई
डॉ. विसिंग ने हिमाचल प्रदेश के साथ मिलकर कार्य करने में गहरी रुचि व्यक्त की. उन्होंने मुख्यमंत्री को जर्मनी द्वारा प्रयोग की जा रही तकनीकों को और गहराई से समझने के लिए दोबारा राइनलैंड आने का निमंत्रण दिया.
ये भी पढ़ें: जल्द पूरा होगा भानुपल्ली-बिलासपुर रेल लाइन प्रोजेक्ट, बीके अग्रवाल की अध्यक्षता में गठित हुई कमेटी
उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं प्रधान निजी सचिव डॉ. श्रीकांत बाल्दी, अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग मनोज कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान निजी सचिव विनय सिंह, फ्रैंकफर्ट में भारत के महावाणिज्यदूत प्रतिभा पारकर और कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री के प्रतिनिधि भी इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ थे.