हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सीएम जयराम ने पीयूष गोयल से की मुलाकात, चण्डीगढ़-बद्दी रेल लाइन के काम में तेजी लाने का आग्रह

सीएम ने रेल मंत्री से आग्रह किया कि ऊना-हमीरपुर रेल लिंक को भारत सरकार शत-प्रतिशत धन राशि उपलब्ध करवाए जिसके लिए मामला पहले ही केन्द्र से उठाया जा चुका है. उन्होंने कहा कि राज्यों के लिए कनेक्टिीविटी एक बड़ा मुद्दा है और सड़कें ही परिवहन का मुख्य माध्यम है.

http://10.10.50.70//himachal-pradesh/21-November-2019/hp-sml-04-cm-meet-rail-minister-image-7204045_21112019213003_2111f_1574352003_213.jpg

By

Published : Nov 21, 2019, 10:41 PM IST

शिमला/दिल्ली: मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने गुरुवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय रेलवे मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात कर चण्डीगढ़-बद्दी रेल लाइन के कार्य में तेजी लाने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि यह रेल लाइन औद्योगिक क्षेत्र में परिवहन के लिहाज से महत्वपूर्ण है और साथ ही इससे प्रदेश में निवेशकों को आकर्षित करने में भी सहायता मिलेगी.

सीएम ने रेल मंत्री से आग्रह किया कि ऊना-हमीरपुर रेल लिंक को भारत सरकार शत-प्रतिशत धन राशि उपलब्ध करवाए जिसके लिए मामला पहले ही केन्द्र से उठाया जा चुका है. उन्होंने कहा कि राज्यों के लिए कनेक्टिीविटी एक बड़ा मुद्दा है और सड़कें ही परिवहन का मुख्य माध्यम है. इसलिए रेल नेटवर्क का विस्तार बहुत आवश्यक है, ताकि प्रदेश की प्रगति को गति दी जा सके.

मुख्यमंत्री ने भूतल अथवा ऊपर से बिजली व पानी की लाइनें बिछाने का कार्य बिना शुल्क करने की स्वीकृति प्रदान करने और पहाड़ी राज्यों को लाईसेंस शुल्क से छूट देने का भी आग्रह किया. उन्होंने यह भी अनुरोध किया कि माल यातायात विशेषकर पहाड़ी राज्यों में उत्पादित होने वाले कृषि एवं बागवानी उत्पादों पर भाड़ा कम करने पर विचार किया जाए.

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने उनकी सभी मांगों पर अपना हर सम्भव सहयोग देने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि भाड़े में कटौती के मामले पर अध्ययन करने के बाद उचित निर्णय लिया जाएगा।

ABOUT THE AUTHOR

...view details