रामपुरः निरमंड से वापस आते समय सीएम जयराम ठाकुर आखिरकार सिंघी राम सहित उनके कार्यकर्ताओं के साथ मिले. पार्टी कार्यालय में सुबह से ही सिंघी राम सीएम से मिलने के लिए पहुंचे थे, लेकिन समय की कमी होने के कारण सीएम सुबह उनसे नहीं मिल पाए थे.
पूर्व में 6 बार विधायक रहे सिंघी राम ने रविवार को अपने 61 कार्यकर्ताओं को भाजपा में शामिल किया. सिंघी राम डकोलढ़ में अपने कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री जयराम से मिले. जयराम ठाकुर ने कार्यकर्ताओं को भाजपा में शामिल होने पर माला पहनाकर उनका स्वागत किया. इस दौरान सीएम ने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि सभी एक साथ मिलकर कार्य करें और रामपुर से रामस्वरूप शर्मा को भारी बहुमतों से जिताएं. उन्होंने यह भी कहा कि सिंघी राम के भाजपा में आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी.