शिमला: हिमाचल ई-विधान को देश भर में सराहा जा रहा है. हिमाचल के ई विधान को देश भर की विधान सभाओं में शुरू करने की तैयारी चल रही है. इसी बीच मंगलवार को ई विधान मोबाइल ऐप्लिकेशन की विवरणिका का विमोचन किया.
CM जयराम ने ई विधान ऐप की विवरणिका का किया विमोचन, अब LIVE होगा मुख्यमंत्री का बजट भाषण - ईटीवी हिमाचल प्रदेश
CM जयराम ने ई विधान ऐप की विवरणिका का विमोचन किया जिसपर मुख्यमंत्री का बजट भाषण लाइव दिखाया जा सकेगा.
ई विधान ऐप की विवरणिका का विमोचन
इस ब्राउजर द्वारा अब मुख्यमंत्री के बजट भाषण का भी ऑनलाइन रिले हो सकेगा. इसके साथ ही सीएम के भाषण को सभी वेब पोर्टल लाइव भी कर सकेंगे.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल व संसदीय कार्य मंत्री की मौजूदगी में इस ऐप्लिकेशन का विमोचन किया. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि ये छोटे से हिमाचल प्रदेश के लिए गौरव की बात है कि ई विधान को देश भर में अपनाया जा रहा है. ये पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है.