हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आशा वर्कर्स के साथ CM की वीडियो कॉन्फ्रेंस, कोरोना काल में सेवाओं के लिए की सराहना

सीएम जयराम ठाकुर ने बुधवार को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कोविड-19 काल में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के काम की तारीफ की.

CM Jairam interacted with Anganwadi workers through video conferencing
फोटो

By

Published : Jul 8, 2020, 5:50 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य के विभिन्न भागों की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की. इस दौरान सीएम ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में महिलाओं और बच्चों के समग्र विकास और कल्याण पर 586.82 करोड़ रुपये व्यय कर रही है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 महामारी ने सभी को अलग तरीके से सोचने और काम करने के लिए विवश किया है. उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर कार्य करने वाली कार्यकर्ता हैं. जिन्होंने इस संकट की घड़ी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. सीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण को सामुदायिक स्तर पर फैलने से रोकने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने भरपूर कोशिश की है.

सीएम ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकताओं ने न केवल लोगों को सामाजिक दूरी और मास्क के उपयोग के बारे में जागरूक किया, बल्कि होम क्वारंटीन नियमों के प्रभावी कार्यान्वयन में भी सहायता की. आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने होम क्वारंटाइन लोगों पर नजर रख कर, प्रदेश सरकार के निगाह कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय भूमिका निभाई है.

वीडियो रिपोर्ट.

जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रदेश सरकार के एक्टिव केस फांईडिंग अभियान की सराहना और अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी अपने राज्यों में इस अभियान को शुरू करने का परामर्श दिया था. इस अभियान के तहत राज्य की लगभग 70 लाख जनसंख्या को कवर किया गया है. इस अभियान के तहत राज्य इन्फ्लुएंजा लक्षणों वाले लोगों का डाटा बेस एकत्रित करने में सक्षम हुआ. मुख्यमंत्री ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने इस अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

सीएम ने कहा कि एक्टिव केस फांईडिंग अभियान में 4021 और कलस्टर कंटेनमेंट सर्वे में 4083 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भूमिका निभाई है. आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने 5.68 लाख मास्क बनाकर लोगों को वितरित किए और लोगों को मोबाइल पर आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने के लिए प्रेरित किया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने महिलाओं के कल्याण और सशक्तिकरण के लिए प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मदर टेरेसा असहाय मातृ संबल योजना, 'बेटी है अनमोल योजना' और 'बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ' सहित अनेक योजनाएं शुरू की हैं. सीएम ने बताया कि प्रदेश सरकार ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन प्रदान किए हैं ताकि वह अपना काम प्रभावी तरीके से कर सकें. जयराम ठाकुर ने फेस शील्ड और मास्क बनाने के लिए हमीरपुर जिला की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की विशेष रूप से सराहना की.

जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सराहनीय कार्य के दृष्टिगत उनके मानदेय में 500 रुपये मासिक, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और आंगनवाड़ी सहायिकाओं के मानदेय में 300 रुपये मासिक बढ़ौतरी की है. अब आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 6300 रुपये के स्थान पर 6800 रुपये प्रतिमाह और मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 4600 रुपये के स्थान पर 4900 रुपये प्रतिमाह और आंगनवाड़ी सहायिकाओं को 3200 रुपये के स्थान पर 3500 रुपये प्रतिमाह प्राप्त हो रहे हैं.

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से संवाद के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में मुख्यमंत्री के सशक्त नेतृत्व में कोरोना वायरस को नियंत्रित किया है. अतिरिक्त मुख्य सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता निशा सिंह ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की.

इस दौरान कांगड़ा जिला से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सोनिया, मण्डी जिला से सोनू, शिमला जिला से लता वर्मा, किन्नौर जिला से सुमन लता, लाहौल स्पीति जिला से शकुन्तला देवी, कुल्लू जिला से रजनी, सिरमौर से बबली, सोलन से सुरेखा, बिलासपुर से दीपा, हमीरपुर से कुसुम लता और ऊना जिला से रीता कुमारी ने मुख्यमंत्री के साथ विचार सांझा किए.

ये भी पढ़ें:मॉनसून सीजन में आपदा से निपटने की तैयारी, SDM ने दिए ये निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details