शिमला : मुख्यमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान प्रधानमंत्री ने किसानों के प्रति चिंता प्रकट करते हुए कहा कि अब फसल कटाई का काम शुरू होने वाला है ऐसे में किसानों को कोरोना वायरस से बचाव के प्रति जागरूक किया जाना चाहिए.
कोरोना संकट के बीच किसानों की चिंता, PM से वीडियो कॉन्फ्रेंस के बाद CM ने अधिकारियों को दिए निर्देश - PM modi
सीएम जयराम ने कहा कि किसानों को सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए जागरूक किया जाना चाहिए, क्योंकि प्रधानमन्त्री ने भी फसलों की कटाई के दौरान किसानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर अपनी चिन्ता व्यक्त की है.
इसके बाद मुख्यमंत्री जयराम ने अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की और कहा कि फसलों की कटाई का समय शुरू हो रहा है और इसके लिए ऐसी प्रणाली विकसित की जाए, जो किसानों के लिए मददगार साबित हो सके. उन्होंने कहा कि किसानों को सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए जागरूक किया जाना चाहिए, क्योंकि प्रधानमन्त्री ने भी फसलों की कटाई के दौरान किसानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर अपनी चिन्ता व्यक्त की है.
जय राम ठाकुर ने कहा कि वृद्धाश्रमों का भी ध्यान रखा जाए और वृद्धों को घर पर रहने के लिए प्रेरित किया जाए. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस और सामाजिक दूरी के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए एनसीसी, एनएसएस और युवक मंडलों को भी शामिल किया जाए. उन्होंने कहा कि आपातकालीन स्थिति में यह सहायक सिद्ध होंगे. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने जिलों के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में एन-95 मास्क सहित व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें.