शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने देश और राज्य में महामारी के चलते बनी स्थिति का जायजा लेने के लिए सभी उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों के साथ संवाद किया. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाए कि एक्टिव केस फाइंडिंग टीमों को मास्क, दस्ताने और सुरक्षा उपकरण प्रदान किए जाएं ताकि वे बिना किसी भय के कुशलतापूर्वक अपने कार्य को पूरा कर सकें.
सीएम ने कहा कि तबलीगी जमात द्वारा कोरोना फैलाने का मामला नहीं होता तो राज्य में कोरोना वायरस का कोई भी मामला नहीं था क्योंकि टांडा मेडिकल कॉलेज में दाखिल महिला की कोरोना वायरस की रिपोर्ट हाल ही में निगेटिव पाई गई है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निजामुद्दीन तबलीगी जमात में शामिल लोगों पर कड़ी निगरानी रखें. साथ ही इस बात पर ध्यान दिया जाना चाहिए कि किसी भी ट्रैवल हिस्ट्री वाले व्यक्ति की पहचान जल्द से जल्द की जाए. ऐसी यात्रा कर आए लोगों को घर पर क्वारंटाइन किया जाए. उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं तथा स्थानीय शहरी निकायों के चुने हुए प्रतिनिधियों को अपने-अपने क्षेत्रों में ऐसे लोगों की पहचान करने के लिए शामिल किया जाए, जिनका राज्य के भीतर या बाहर यात्रा का इतिहास है.