हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

COVID-19 को लेकर हिमाचल की तैयारियों का CM ने लिया जायजा, दिए जरूरी निर्देश - corona pandemic

राज्य में कोरोना से लड़ाई के लिए प्रदेश में मौजूदा स्थिति का जायजा लेने के बाद सीएम जयराम ने गुरुवार को सभी उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को जरूरी निर्देश दिए. इस दौरान सीएम ने कहा कि कोरोना एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान के तहत 8000 टीमें घर-घर जाकर प्रत्येक व्यक्ति की स्वास्थ्य की जानकारी लेंगी और गूगल फार्म के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग से साझा करेंगी.

preparation against COVID-19
अधिकारियों के साथ संवाद करते हुए सीएम जयराम.

By

Published : Apr 4, 2020, 8:57 AM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने देश और राज्य में महामारी के चलते बनी स्थिति का जायजा लेने के लिए सभी उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों के साथ संवाद किया. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाए कि एक्टिव केस फाइंडिंग टीमों को मास्क, दस्ताने और सुरक्षा उपकरण प्रदान किए जाएं ताकि वे बिना किसी भय के कुशलतापूर्वक अपने कार्य को पूरा कर सकें.

सीएम ने कहा कि तबलीगी जमात द्वारा कोरोना फैलाने का मामला नहीं होता तो राज्य में कोरोना वायरस का कोई भी मामला नहीं था क्योंकि टांडा मेडिकल कॉलेज में दाखिल महिला की कोरोना वायरस की रिपोर्ट हाल ही में निगेटिव पाई गई है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निजामुद्दीन तबलीगी जमात में शामिल लोगों पर कड़ी निगरानी रखें. साथ ही इस बात पर ध्यान दिया जाना चाहिए कि किसी भी ट्रैवल हिस्ट्री वाले व्यक्ति की पहचान जल्द से जल्द की जाए. ऐसी यात्रा कर आए लोगों को घर पर क्वारंटाइन किया जाए. उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं तथा स्थानीय शहरी निकायों के चुने हुए प्रतिनिधियों को अपने-अपने क्षेत्रों में ऐसे लोगों की पहचान करने के लिए शामिल किया जाए, जिनका राज्य के भीतर या बाहर यात्रा का इतिहास है.

ये भी पढ़ें: CM जयराम की कर्मचारियों और पेंशनरों से अपील, कोविड-19 निधि में स्वेच्छा से करें दान

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य में अब तक 4,038 लोगों को कोरोना वायरस की निगरानी में रखा गया है, जिसमें से 1655 लोगों ने 28 दिनों की निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है. उन्होंने कहा कि आज कोविड-19 के 29 लोगों की जांच की गई. जिसमें से टांडा मेडिकल कॉलेज में 23 सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं और आईजीएमसी शिमला से लिए गए 6 सैंपलों की रिपोर्ट भी नेगेटिव पाई गई है. कोरोना वायरस के लिए प्रदेश में कुल 296 लोगों की जांच की जा चुकी है और अब तक कुल 6 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details