हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का होगा अनावरण, रिज पर CM ने किया स्थान का चयन - पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी

शिमला के रिज मैदान पर जल्द ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा लगाई जाएगी. इस काम के लिए प्रदेश सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. सोमवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रिज और आसपास करीब चार स्थानों का निरीक्षण किया.

CM inspected ridge for the statue of Atal Bihari Vajpayee
फोटो

By

Published : Aug 3, 2020, 8:19 PM IST

शिमला: रिज पर पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा लगाई जाएगी. जिसको लेकर स्थान चयन के लिए सोमवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रिज और आसपास करीब चार स्थानों का निरीक्षण किया. जिसके बाद अधिकारियों के साथ मीटिंग कर इन में से किसी एक स्थान पर अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा लगाई जाएगी.

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के देहांत पर प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया था कि रिज पर किसी उपयुक्त स्थान को चयनित कर अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा लगाई जाएगी. अब सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि 25 दिसंबर अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को उनकी प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा. प्रतिमा उससे पहले बनकर तैयार कर दी जाएगी, इस दिशा में प्रदेश सरकार तेजी से कार्य कर रही है.

वीडियो रिपोर्ट.

प्रदेश सरकार ने इस मुद्दे पर कैबिनेट की बैठक में भी चर्चा कर ली है, जिसके बाद एक कमेटी का गठन किया गया था. यह कमेटी के अधिकार क्षेत्र में छोड़ दिया गया था कि इस प्रतिमा को बनाने के लिए कारीगर कहां से आएंगे. उस समय यह तय किया गया था कि कुछ कारीगर प्रदेश के बाहर से होंगे, जिन्हें विश्व प्रसिद्ध प्रतिमाएं बनाने का अनुभव है, लेकिन कोरोना संकट के कारण अब बाहरी राज्यों से कारीगरों के आने में दिक्कत हो रही है. जिसके बाद प्रदेश सरकार निर्णय कर रही है कि किस प्रकार के कार्यक्रमों की कमी को पूरा किया जाए.

प्रदेश सरकार द्वारा बनाई गई यह कमेटी ही तय करेगी की प्रतिमा की ऊंचाई कितनी होगी. नगर निगम ने कुछ महीने पहले ही सदन में पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि देते हुए शिमला में उनकी प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव पारित किया था. जिसके बाद अब सरकार इस प्रस्ताव पर गंभीरता से कार्य कर रही है, इसके लिए भाषा कला एवं संस्कृति विभाग भी गंभीरता से कार्य कर रहा है.

प्रतिमा स्थापित करने को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के अलावा शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, मुख्यमंत्री के प्रिंसिपल सेक्रेट्री जेसी शर्मा, डीसी शिमला सहित कई अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान अधिकारी उपयुक्त स्थान को लेकर सीएम के साथ सलाह मशवरा करते नजर आए.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में इस दिन तक खराब रहेगा मौसम, विभाग ने 8 जिलों में जारी किया येलो अलर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details