शिमला: रिज पर पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा लगाई जाएगी. जिसको लेकर स्थान चयन के लिए सोमवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रिज और आसपास करीब चार स्थानों का निरीक्षण किया. जिसके बाद अधिकारियों के साथ मीटिंग कर इन में से किसी एक स्थान पर अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा लगाई जाएगी.
पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के देहांत पर प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया था कि रिज पर किसी उपयुक्त स्थान को चयनित कर अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा लगाई जाएगी. अब सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि 25 दिसंबर अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को उनकी प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा. प्रतिमा उससे पहले बनकर तैयार कर दी जाएगी, इस दिशा में प्रदेश सरकार तेजी से कार्य कर रही है.
प्रदेश सरकार ने इस मुद्दे पर कैबिनेट की बैठक में भी चर्चा कर ली है, जिसके बाद एक कमेटी का गठन किया गया था. यह कमेटी के अधिकार क्षेत्र में छोड़ दिया गया था कि इस प्रतिमा को बनाने के लिए कारीगर कहां से आएंगे. उस समय यह तय किया गया था कि कुछ कारीगर प्रदेश के बाहर से होंगे, जिन्हें विश्व प्रसिद्ध प्रतिमाएं बनाने का अनुभव है, लेकिन कोरोना संकट के कारण अब बाहरी राज्यों से कारीगरों के आने में दिक्कत हो रही है. जिसके बाद प्रदेश सरकार निर्णय कर रही है कि किस प्रकार के कार्यक्रमों की कमी को पूरा किया जाए.