शिमला:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के अंतर्गत सोलन जिला के चायल में जन औषधि केंद्र का ऑनलाइन शुभारंभ किया. इस मौके पर सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को निशुल्क दवा नीति के अंतर्गत 402 प्रकार की दवाइयां निशुल्क प्रदान कर रही हैं. प्रदेश के जिला अस्पतालों में 58 जन औषधि केंद्र संचालित किए जा रहे हैं.
देशभर में जन औषधि केंद्र हो रहे शुरू
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि सभी लोगों को सस्ती दरों पर गुणात्मक दवाइयां उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से भारत सरकार के फार्मास्यूटिकल विभाग में जन औषधि योजना कार्यान्वित की गई है. इन जन औषधि केंद्रों में दवाइयां और अन्य उपकरण प्रतिष्ठित फार्मास्यूटिकल कंपनियों से खरीदी गई हैं. वर्तमान में देशभर में 7500 ऐसे केंद्र संचालित किए जा रहे हैं.