हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CM जयराम ने जन औषधि केंद्र का ऑनलाइन किया शुभारंभ, बोले: प्रदेश में 402 तरह की दवाइयां निशुल्क उपलब्ध

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि सभी लोगों को सस्ती दरों पर गुणात्मक दवाइयां उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से भारत सरकार के फार्मास्यूटिकल विभाग में जन औषधि योजना कार्यान्वित की गई है. इन जन औषधि केंद्रों में दवाइयां और अन्य उपकरण प्रतिष्ठित फार्मास्यूटिकल कंपनियों से खरीदी गई हैं.

CM जयराम
CM जयराम

By

Published : Mar 10, 2021, 7:21 AM IST

शिमला:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के अंतर्गत सोलन जिला के चायल में जन औषधि केंद्र का ऑनलाइन शुभारंभ किया. इस मौके पर सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को निशुल्क दवा नीति के अंतर्गत 402 प्रकार की दवाइयां निशुल्क प्रदान कर रही हैं. प्रदेश के जिला अस्पतालों में 58 जन औषधि केंद्र संचालित किए जा रहे हैं.

देशभर में जन औषधि केंद्र हो रहे शुरू

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि सभी लोगों को सस्ती दरों पर गुणात्मक दवाइयां उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से भारत सरकार के फार्मास्यूटिकल विभाग में जन औषधि योजना कार्यान्वित की गई है. इन जन औषधि केंद्रों में दवाइयां और अन्य उपकरण प्रतिष्ठित फार्मास्यूटिकल कंपनियों से खरीदी गई हैं. वर्तमान में देशभर में 7500 ऐसे केंद्र संचालित किए जा रहे हैं.

कमजोर वर्गों को मिल रही राहत

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत जन औषधि केंद्रों के माध्यम से जेनेरिक दवाइयां, सर्जिकल और अन्य मेडिकल उपचार संबंधी उपभोग्य उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. इन सभी दवाइयों और चिकित्सीय उपकरणों के दाम बाजार में उपलब्ध दवाइयों और उपकरणों की तुलना में काफी कम हैं. इसके कारण विशेषकर गरीबों और समाज के कमजोर वर्गों के लोगों को बड़ी राहत मिली है.

ये भी पढ़ें:मुकेश अग्निहोत्री का जयराम सरकार पर तंज, कहा: बॉडी विदाउट सोल, गवर्नमेंट विदाउट कंट्रोल

ये भी पढ़ें:सड़क सुविधा का अभाव, 25 किमी पैदल चलकर मरीज को पहुंचाया अस्पताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details