हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला: सीएम जयराम ने वन विभाग के स्वर्णिम वाटिका कार्यक्रम का किया शुभारंभ - himachal pradesh news

हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व के गौरवशाली 50 वर्षों के उपलक्ष्य में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज शिमला के निकट करेरू वन भूमि में चेरी ब्लॉसम, जिसे पाजा के रूप में भी जाना जाता है का पौधा रोपा.

CM Jairam thakur news, सीएम जयराम ठाकुर न्यूज
फोटो.

By

Published : Feb 3, 2021, 5:38 PM IST

शिमला: पूर्ण राज्यत्व के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में वन विभाग द्वारा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में स्वर्णिम वाटिका स्थापित की जाएगी. इसकी पहल आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज शिमला से की.

जयराम ठाकुर ने कहा कि इस प्रकार के पार्क बनने से लोगों को आराम की सुविधा प्रदान करने के लिए रमणीक स्थलों को विकसित करने के साथ-साथ प्रकृति के महत्व और इसके संरक्षण के बारे में शिक्षित करने में सहायता मिलेगी. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की पहल प्रदेश के वन क्षेत्र में वृद्धि में सहायक होगी.

वीडियो रिपोर्ट.

'वनों के महत्व और संरक्षण के बारे में जागरूक किया जाएगा'

इससे शहरी और अर्द्धशहरी समुदायों को पौधरोपण गतिविधियों में शामिल कर वनों के महत्व और संरक्षण के बारे में जागरूक किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ये वाटिका स्थानीय लोगों को मनोरंजन के लिए स्थान उपलब्ध करवाएगी जहां उन्हें पैदल चलने और आराम करने की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी.

हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व के गौरवशाली 50 वर्षों के उपलक्ष्य में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज शिमला के निकट करेरू वन भूमि में चेरी ब्लॉसम, जिसे पाजा के रूप में भी जाना जाता है का पौधा रोपा.

वन संरक्षण जैसे कार्यक्रमों से जुड़ने की आवश्यकता

उन्होंने वन विभाग द्वारा प्रदेश के विभिन्न भागों में स्वर्णिम वाटिका स्थापित करने के कार्यक्रम का शुभारंभ किया, जो वर्ष भर चलेगा. शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने वन विभाग को इस पहल के लिए बधाई देते हुए कहा कि स्थानीय समुदाय विशेषकर शहरी और अर्द्धशहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को पर्यावरण और वन संरक्षण जैसे कार्यक्रमों से जुड़ने की आवश्यकता है.

'68 स्वर्णिम वाटिकाएं स्थापित की जाएंगी'

वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि राज्य में वर्ष के दौरान प्रदेश के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में कम से कम 68 स्वर्णिम वाटिकाएं स्थापित की जाएंगी. प्रधान मुख्य अरण्यपाल, वन डॉ. सविता ने कहा कि इस शुरूआत का उद्देश्य आवासीय क्षेत्रों के निकट मानव और प्रकृति के बीच संवाद स्थापित करने के लिए एक अभिन्न स्थान बनाना है. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के अन्तर्गत चेरी ब्लॉसम के औषधीय गुणों वाले 800 पौधे लगाना प्रस्तावित है.

ये भी पढ़ें-केंद्रीय बजट पर बोले सीएम जयराम, आर्थिक तंगी में भी उम्मीद से बढ़कर दिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details