शिमला : संजौली-ढली बाईपास के समीप हेलीपोर्ट का शुभारंभ (CM Jairam inaugurated Sanjauli Heliport) करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि उड़ान-2 योजना ( Udan-2 Scheme)के तहत किराया कम करने के लेकर दिल्ली दौरे पर जो आग्रह किया गया था वह पूरा हो गया. अब उम्मीद लगाई जा रही है कि अधिक लोग उड़ान-2 योजना का लाभ उठा सकेंगे. 18 करोड़ रुपए की लागत से बने हेलीपोर्ट को लेकर जयराम ठाकुर ने कहा कि इस परियोजना के निर्माण के लिए केन्द्र सरकार ने स्वदेश दर्शन कार्यक्रम के हिमालयन सर्किट के अंतर्गत 12.13 करोड़ रुपए और केन्द्र सरकार की उड़ान-2 योजना के तहत 6 करोड़ रुपए प्रदान किए. उन्होंने कहा इस हेलीपोर्ट से न केवल प्रदेश में आने वाले पर्यटकों को सुविधा मिलेगी ,बल्कि आईजीएमसी के पास होने से इसका उपयोग आपातकालीन सेवाओं में भी प्रभावी रूप से किया जा सकेगा.
संजौली हेलीपोर्ट का शुभारंभ, सीएम ने कहा उड़ान-2 के तहत हवाई सफर में मिलेगी अधिक छूट - संजौली हेलीपोर्ट का शुभारंभ
जौली-ढली बाईपास के समीप हेलीपोर्ट का शुभारंभ (CM Jairam inaugurated Sanjauli Heliport) करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि उड़ान-2 योजना ( Udan-2 Scheme)के तहत किराया कम करने के लेकर दिल्ली दौरे पर जो आग्रह किया गया था वह पूरा हो गया. अब उम्मीद लगाई जा रही है कि अधिक लोग उड़ान-2 योजना का लाभ उठा सकेंगे. 18 करोड़ रुपए की लागत से बने हेलीपोर्ट को लेकर जयराम ठाकुर ने कहा कि इस परियोजना के निर्माण के लिए केन्द्र सरकार ने स्वदेश दर्शन कार्यक्रम के हिमालयन सर्किट के अंतर्गत 12.13 करोड़ रुपए और केन्द्र सरकार की उड़ान-2 योजना के तहत 6 करोड़ रुपए प्रदान किए.
![संजौली हेलीपोर्ट का शुभारंभ, सीएम ने कहा उड़ान-2 के तहत हवाई सफर में मिलेगी अधिक छूट CM Jairam inaugurated Sanjauli Heliport](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14169446-334-14169446-1641993327292.jpg)
जयराम ठाकुर ने कहा कि इस तीन मंजिला हेलीपोर्ट में सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाएं जैसे रिसेप्शन काउंटर, हेलीपोर्ट प्रबंधक कार्यालय, टिकट काउंटर और वीआईपी लाउंज आदि शामिल हैं. उन्होंने कहा कि हेलीपोर्ट में यात्रियों के आगमन के लिए पोराटा केबिन की सुविधा, 50 वाहनों के लिए पार्किंग, हेलीकाॅप्टर के लिए डेक और सेफ्टी नेट भी है. उन्होंने कहा कि यह हेलीपोर्ट 10.3 बीघा भूमि के क्षेत्र में फैला और भिति चित्रों द्वारा इसका सौन्दर्यीकरण किया गया है. यह हेलीपोर्ट सीसीटीवी/निगरानी तंत्र से पूर्ण रूप से युक्त है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की उड़ान-2 योजना के तहत बद्दी, रामपुर तथा मंडी में भी हेलीपोर्ट का निर्माण किया जा रहा.
जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में मुख्य पयर्टन गंतव्यों से जुड़े राष्ट्रीय उच्च मार्गोें की फोर लेनिंग के साथ-साथ हवाई यातायात सुविधा पर विशेष बल दिया जा रहा है. वर्तमान में प्रदेश में 64 हेलीपैड हैं तथा प्रदेश सरकार द्वारा 38 नए हेलीपैड का निर्माण कार्य किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हेलीपोर्ट तथा हेलीपैड निकट भविष्य मेें पयर्टन, कनेक्टिविटी तथा आपातकालीन परिपेक्ष्य से लाभकारी सिद्ध होंगे. उन्होंने कहा कि इससे राहत एवं बचाव कार्यों के दौरान तथा आपातकालीन स्थिति में रोगियों को बड़े अस्पतालों में ले जाने में भी सहायता मिलेगी. हिमाचल प्रदेश में हेलीपोर्ट पयर्टन तथा आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने में वरदान सिद्ध होंगे.
ये भी पढ़ें : 6th Pay Commission in Himachal: छठे वेतन आयोग की विसंगतियों को दूर करने के लिए बनेगी कमेटी, सीएम ने दिए निर्देश