शिमला: सीएम जयराम ने गुरुवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा के पास बनी डॉ. भीम राव अंबेडकर लाइब्रेरी का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि मौजूदा समय में शिमला में लाइब्रेरी की बड़ी आवश्कता थी जिसको देखते हुए पुस्तकाल का निर्माण किया गया.
शिमला के स्टूडेंट्स को जयराम सरकार का तोहफा, CM जयराम ने किया अंबेडकर लाइब्रेरी का शुभारंभ - भीम राव अंबेडकर लाइब्रेरी शिमला
शिमलावासियों को मिली अंबेडकर लाइब्रेरी की सौगात. 10 करोड़ की लागत से बनाया गया ये पुस्तकालय
मुख्यमंत्री ने कहा कि लाइब्रेरी के बनने से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के साथ शिमला के लोगों को लाभ होगा. उन्होंने कहा कि लाइब्रेरी10 करोड़ की लागत से बनी है, जिसमें बैठने की अच्छी व्यवस्था है. इस मौके पर शिक्षा मंत्री और स्थानीय विधायक सुरेश भारद्वाज ने कहा कि लाइब्रेरी भवन को बनाने की कोशिशें काफी लंबे समय से चल रही थी, लेकिन नगर निगम से भूमि न मिलने के कारण भवन का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा था. उन्होंने कहा कि इस बार नगर निगम ने ये कार्य पूरा कर शिमला के लोगों के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को अमुल्य सौगात दी है.
बता दें कि शिमला में स्टेट लाइब्रेरी के साथ इवनिंग कॉलेज की लाइब्रेरी पहले से मौजूद हैं, जिनमें जगह की कमी से लोगों को पढ़ने के लिए जगह नहीं मिल पाती थी लेकिन अब नई लाइब्रेरी के निर्माण से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के साथ शिमला के लोगों को लाभ पहुंचेगा.