हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

PM मोदी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद बोले CM जयराम- लॉकडाउन का अगला चरण होगा अलग - video conference of pm modi with chief ministers

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की. चर्चा में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कैप्टन अमरिंदर सिंह और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के साथ हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर भी मौजूद रहे.

Cm jairam video conference with pm modi
पीएम मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस में सीएम जयराम ठाकुर

By

Published : Apr 12, 2020, 12:16 AM IST

शिमलाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश में कोरोना की स्थिति को लेकर समीक्षा के लिए विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की.

इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कैप्टन अमरिंदर सिंह और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के साथ हिमचाल के सीएम जयराम ठाकुर भी मौजूद रहे.

वीडियो कॉन्फ्रेंस के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि विभिन्न राज्य के मुख्यमंत्रियों का मानना है कि लाॅकडाउन का समय बढ़ाया जाना चाहिए और इस बार लाॅकडाउन का यह चरण पहले से अलग होगा.

किसानों की फसल का रखा जाए ध्यान

जयराम ठाकुर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कर्फ्यू के दौरान किसानों की सुविधा के लिए उचित कदम उठाए जाएं क्योंकि उनकी फसल कटाई का कार्य प्रगति पर है. किसानों की फसल की खरीद के लिए भी कदम उठाए जाने चाहिए.

सीएम ने कहा कि फसल कटाई के दौरान किसानों को सामाजिक दूरी के बारे में भी जागरूक किया जाना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की सुविधा के लिए प्रदेश में कर्फ्यू में दी गई ढील के दौरान सोमवार और वीरवार को स्टेशनरी की दुकानें खुली रहेंगी.

बाजारों में आवश्यक वस्तुओं का हो पर्याप्त स्टाॅक

जयराम ठाकुर ने कहा कि खाद्य और नागरिक आपूर्ति व नागरिक आपूर्ति निगम को लोगों की सुविधा के लिए खुले बाजारों में आवश्यक वस्तुओं का पर्याप्त स्टाॅक सुनिश्चित करना चाहिए.

नागरिक आपूर्ति निगम के डिपो में बफर स्टाॅक सुनिश्चित करने के लिए भी प्रयास किए जाने चाहिए. उन्होंने कहा कि चेकिंग, होर्डिंग और मुनाफाखोरी पर विशेष जोर दिया जाना चाहिए और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.

मंडी में स्थापित हो आरटी-पीसीआर प्रयोगशाला

सीएन जयराम ने केंद्र सरकार से राज्य में कोविड-19 के जांच नमूने बढ़ाने के लिए श्री लाल बहादुर शास्त्री राजकीय मेडिकल काॅलेज नेरचैक, जिला मंडी में आरटी-पीसीआर प्रयोगशाला स्थापित करने का आग्रह किया.

आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करवाने पर जोर दें

साथ ही मुख्यमंत्री ने आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि यह कोविड-19 मामलों को ट्रैक और ट्रेस करने में सहायक सिद्ध होगा. वहीं, राहत शिविरों में रह रहे श्रमिकों की सेवाएं औद्योगिक इकाइयों में ली जाने की संभावनाओं का पता लगाया जाना चाहिए.

पढ़ेंःजो काम कई सरकारें नहीं कर पाईं वो 'कोरोना' कर गया, देखें ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details