शिमलाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश में कोरोना की स्थिति को लेकर समीक्षा के लिए विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की.
इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कैप्टन अमरिंदर सिंह और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के साथ हिमचाल के सीएम जयराम ठाकुर भी मौजूद रहे.
वीडियो कॉन्फ्रेंस के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि विभिन्न राज्य के मुख्यमंत्रियों का मानना है कि लाॅकडाउन का समय बढ़ाया जाना चाहिए और इस बार लाॅकडाउन का यह चरण पहले से अलग होगा.
किसानों की फसल का रखा जाए ध्यान
जयराम ठाकुर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कर्फ्यू के दौरान किसानों की सुविधा के लिए उचित कदम उठाए जाएं क्योंकि उनकी फसल कटाई का कार्य प्रगति पर है. किसानों की फसल की खरीद के लिए भी कदम उठाए जाने चाहिए.
सीएम ने कहा कि फसल कटाई के दौरान किसानों को सामाजिक दूरी के बारे में भी जागरूक किया जाना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की सुविधा के लिए प्रदेश में कर्फ्यू में दी गई ढील के दौरान सोमवार और वीरवार को स्टेशनरी की दुकानें खुली रहेंगी.
बाजारों में आवश्यक वस्तुओं का हो पर्याप्त स्टाॅक