हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

निरमंड में CM ने गिनाईं BJP की उपलब्धियां, रामस्वरूप शर्मा के लिए मांगे वोट - हिमाचल

राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनवाते हुए सीएम जयराम ने बुजुर्गों की बात कही. सीएम ने कहा कि सरकार में आते ही उन्होंने सबसे पहले 70 साल की उम्र पार कर चुके बुजुर्गों को पेंशन का प्रावधान किया है, जबकि कांग्रेस सरकार में 80 साल के बाद पेंशन दी जाती थी.

निरमंड में सीएम जयराम ठाकुर

By

Published : May 5, 2019, 5:39 PM IST

रामपुर बुशहरः लोकसभा चुनाव को लेकर मंडी संसदीय क्षेत्र के निरमंड में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जनसभा को सम्बोधित किया और प्रत्याशी राम स्वरूप शर्मा के लिए वोट की अपील की. इस दौरान मुख्मंत्री ने मोदी सरकार और राज्य सरकार की नीतियों को जमकर सराहा.

मुख्मंत्री ने कहा कि पूरे भारत में भाजपा को बहुमत मिल रहा है और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरी दुनिया में नाम कमाया है. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाएं घर-घर तक पहुंची हैं. मुख्यमंत्री ने एक बार फिर कांग्रेस पार्टी और महागठबंधन को असफल करार दिया है.

निरमंड में सीएम जयराम ठाकुर

राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनवाते हुए उन्होंने बुजुर्गों की बात कही. सीएम ने कहा कि सरकार में आते ही उन्होंने सबसे पहले 70 साल की उम्र पार कर चुके बुजुर्गों को पेंशन का देने का प्रावधान किया है, जबकि कांग्रेस सरकार में 80 साल के बाद पेंशन दी जाती थी.

बता दें सीएम जयराम मंडी संसदीय सीट पर पूरी तरह से प्रचार में डटे हुए हैं और यहां से भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा की जीत पक्की करने के लिए पसीना बहा रहे हैं. गौरतलब है कि इस सीट पर कांग्रेस ने पंडित सुखराम के पोते आश्रय शर्मा को उतारा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details