शिमला:कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश भर में कर्फ्यू लागू है. लोगों को परेशानी ना हो इसके लिए सरकार ने विभिन्न तरह के इंतजाम किए हैं. इस कार्य में कोरोना वॉरियर्स बखूबी अपनी भूमिका निभा रहे हैं. ऐसे में राजधानी शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को कम करने में जुटे नगर निगम के कर्मियों की पीठ थपथपाई है. साथ ही मुख्यमंत्री ने सफाई कर्मियों की सेवाओं के लिए आभार जताया है.
मंगलवार को नगर निगम के 15 सफाई कर्मियों को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ओक ओवर में सम्मान स्वरूप उन्हें प्रमाण पत्र दिया. साथ ही इस संकट की घड़ी में शहर को साफ सुथरा रखने के साथ कोरोना के संक्रमण को कम करने के लिए आभार भी जताया. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने सफाई कर्मियों को सुरक्षा के लिहाज से सभी जरूरी सुविधाएं देने की बात कही.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सफाई कर्मचारी कोरोना महामारी के दृष्टिगत स्वच्छता को बनाए रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. इससे राज्य में वायरस के खिलाफ प्रभावित तरीके से लड़ने में मदद मिल रही है. मुख्यमंत्री ने सफाई कर्मियों से आग्रह भी किया कि इसमें पूरी एहतियात भी बरतें.