हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CM जयराम ने की कौशल विकास निगम की बैठक, अन्य मंत्रियों ने भी दिए अपने सुझाव - Himachal Pradesh Skill Development Corporation

मंगलवार को सीएम जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के निदेशक मंडल की बैठक की अध्यक्षता की. इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्दश जारी किए.

CM Jairam held a meeting of skill development corporation
सीएम जयराम ठाकुर.

By

Published : Sep 1, 2020, 8:46 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में मंगलवार को हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के निदेशक मंडल की बैठक आयोजित की गई. बैठक में निर्णय लिया गया हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम सोलन जिले के वाकनाघाट में पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र में उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने के लिए संचालन भागीदारों के साथ पांच वर्ष की अवधि तक अनुबंध समझौता हस्ताक्षरित करेगा. इसके बाद अनुबंध समझाते को सामूहिक रूप से मान्य शर्त और अवधि के आधार पर भागीदार के प्रदर्शन के मद्देनजर बढ़ाया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचली विद्यार्थियों को ट्यूशन फीस पर सब्सिडी प्रदान करेगी, लेकिन इन विद्यार्थियों को भोजन और आवास सहित इंटर्नशिप के पैसे स्वयं भरने होंगे. इस संस्थान में प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए 60 प्रतिशत सीटें आरक्षित की जाएंगी. हालांकि पहले अकादमिक सत्र में पीईटी पाठ्यक्रमों में केवल हिमाचल के पात्र उम्मीदवारों को ही प्रवेश दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि कुछ सीटें एनआरआई और विदेशी विद्यार्थियों के लिए भी आरक्षित होंगी.

वीडियो रिपोर्ट.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि इस उत्कृष्टता केन्द्र के संचालन के लिए प्रशिक्षण और आवश्यक उपकरण की व्यवस्था प्रदेश कौशल विकास निगम करेगा. जिसके लिए निगम संचालन भागीदार और प्रबन्धन समिति से परामर्श लेगा. इसके अतिरिक्त निगम इस केन्द्र के लिए संचालन भागीदार की सिफारिश के अनुसार बुनियादी सूचना प्रौद्योगिकी सुविधाएं भी उपलब्ध करवाएगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि मशीनरी व उपकरणों का रख-रखाव और मरम्मत की जिम्मेदारी भी संचालन भागीदार की होगी. इस अवसर पर तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. राम लाल मारकण्डा, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर, शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर और राज्य कौशल विकास निगम के राज्य समन्वयक नवीन शर्मा ने भी अपने बहुमूल्य सुझाव दिए.

ये भी पढ़ें:सुंदरनगर दौरे पर वन मंत्री राकेश पठानिया, लंबित आपराधिक मामलों पर कार्रवाई करने के दिए निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details