शिमला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात कार्यक्रम' में करगिल विजय दिवस पर वीर सैनिकों की शहादत को याद किया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने बड़े-बड़े मंसूबे पाल रखे थे. लेकिन युद्ध में हमारे जवानों के पराक्रम की जीत हुई. पीएम ने अपने संबोधन में कोरोना और आत्मनिर्भर भारत का भी जिक्र किया.
प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम 'मन की बात' को सुना. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर अकांउट से साझा की. सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि देश के सबसे लोकप्रिय कार्यक्रम 'मन की बात' में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुना.
प्रधानमंत्री जी ने बोर्ड परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली छात्रों से बातचीत की व उनसे आग्रह किया कि वो 'अपनी कहानी,अपनी जुबानी' सब के साथ जरूर साझा करें. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 'मन की बात' कार्यक्रम में करगिल, कोरोना और आत्मनिर्भर भारत पर बात की. उन्होंने कुछ छात्र-छात्राओं से भी बात की, जिन्होंने 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास की है. कोरोना पर बात करते हुए पीएम ने कहा कि अभी खतरा टला नहीं है, इसलिए हर एक नागरिक को पूरी सावधानी बरतने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें: चीन सीमा को जोड़ने वाले मूरंग पुल की हो रही मरम्मत, लोहे की पट्टियां उखड़ने से हुआ था क्षतिग्रस्त