हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सरकार के 2 साला जश्न में अमित शाह और नड्डा को निमंत्रण देने दिल्ली जाएंगे सीएम जयराम - भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा

एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर जयराम सरकार ने धर्मशाला में जनअभार रैली का आयोजन किया था. इस रैली में पीएम मोदी ने शिरकत की थी. अब जयराम सरकार दो साल पूरा होने पर गृह मंत्री को निमंत्रण देने जा रही है.

jairam govt. will invite amit shah and jp nadda

By

Published : Nov 18, 2019, 11:23 PM IST

Updated : Nov 19, 2019, 12:57 AM IST

शिमला: हिमाचल में जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के 2 साल पूरे होने के जश्न में अमित शाह और जेपी नड्डा को निमंत्रण दिया जाएगा. खुद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर निमंत्रण देने के लिए दिल्ली जाएंगे.

बता दें कि जयराम सरकार 27 दिसंबर को अपने कार्यकाल के दो साल पूरा करेगी. इस मौके पर शिमला के रिज मैदान में समारोह का आयोजन होना तय किया गया है. सोमवार को कैबिनेट मीटिंग के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम ने कहा कि वे खुद दिल्ली जाएंगे और जश्न में शामिल होने के लिए गृह मंत्री से आग्रह करेंगे. साथ ही भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी आमंत्रण दिया जाएगा. सीएम ने कहा कि उक्त आयोजन को लेकर कैबिनेट में विस्तार से चर्चा की गई है.

वीडियो.

बता दें कि एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर जयराम सरकार ने धर्मशाला में जनअभार रैली का आयोजन किया था. इस रैली में पीएम मोदी ने शिरक्त की थी. अब जयराम सरकार दो साल पूरा होने पर गृह मंत्री को निमंत्रण देने जा रही है.

Last Updated : Nov 19, 2019, 12:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details