हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मोबाइल किचन हिम अन्नपूर्णा फूड वैन शुरू, मुख्यमंत्री ने दिखाई हरी झंडी

शिमला में मोबाइल किचन हिम अन्नपूर्णा फूड वैन शुरू की गई. वैन को हरी झंडी देखते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि इस फूड वेन में पारम्परिक व्यंजन परोसे जाएंगे जिसे महिलाओं द्वारा संचालित किया जाएगा.

Mobile Kitchen him Annapurna Food Van Launched in shimla
फोटो

By

Published : Mar 10, 2021, 5:33 PM IST

शिमलाः महिलाओं की आर्थिकी को सुदृढ़ करने और रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए ग्रामीण विकास विभाग के राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत मोबाइल किचन हिम अन्नपूर्णा फूड वैन शुरू की गई. यह फूड वेन एक स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित की जा रही .है

वैन को हरी झंडी देखते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस फूड वेन में पारम्परिक व्यंजन परोसे जाएंगे जिसे महिलाओं द्वारा संचालित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 1.50 लाख रुपये की लागत वाली इस फूड वैन में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत सामुदायिक निवेश फंड से महिलाओं को 50 प्रतिशत राशि प्रदान की जाएगी, जबकि शेष 50 प्रतिशत राशि विभाग ने काॅरपोरेट सोशल फंड के अन्तर्गत प्रदान की जाएगी.

भविष्य में अन्य जिलों में भी किया जाएगा आरम्भ

जय राम ठाकुर ने कहा कि इस फूड वैन को पायलट आधार पर शिमला से रवाना किया गया है और भविष्य में राज्य के अन्य जिलों में भी इसको आरम्भ किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस पहल से प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने में मदद मिलेगी और महिला स्वयं सहायता समूहों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे.

ये भी पढ़े-चंबा बस हादसा: CM और विस उपाध्यक्ष ने जताया दुख, डीसी को दिए हर संभव मदद के आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details