हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सीएम जयराम ने कोटखाई अग्निकांड पर जताया दुख, प्रभावितों को फौरी राहत के दिए निर्देश

सीएम जयराम ठाकुर ने कोटखाई के फनैल गांव में हुए अग्निकांड पर दुख जताया है. सीएम ने ट्वीट कर लिखा कि अग्निकांड में महिला की मौत की खबर से दुखी हूं. उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शान्ति और शोक संतप्त परिजनों को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की.

CM jairam thakur
सीएम जयराम ठाकुर

By

Published : Apr 28, 2021, 3:58 PM IST

शिमला: सीएम जयराम ठाकुर ने जिला शिमला की कोटखाई तहसील के फनैल गांव में आग लगने से एक महिला की मृत्यु की घटना पर दुख व्यक्त किया. इस घटना में 6 घर भी जलकर राख हो गए.

सीएम ने फौरी राहत के दिए निर्देश

वहीं, मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को प्रभावित परिवारों को फौरी राहत एवं पुनर्वास प्रदान करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्रभावित परिवारों को हर सम्भव सहायता प्रदान करेगी. उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शान्ति और शोक संतप्त परिजनों को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की.

सीएम जयराम ठाकुर का ट्वीट

6 घर जलकर राख

बता दें कि शिमला से 70 किलोमीटर दूर कोटखाई के फनैल गांव में भीषण अग्निकांड हुआ है. इस अग्निकांड में छह घर जलकर राख हो गए, जबकि एक महिला की जलकर मौत हो गई. इस अग्निकांड में कई परिवार बेघर हो गए हैं.

जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह एक मकान में आग लग गई. आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और एक के बाद एक छह घर आग की चपेट में आ गए. बताया जा रहा है कि गांव में सड़क की सुविधा नहीं होने के चलते फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंच पाई. लोगों ने आग पर काबू पाने के प्रयास किए, लेकिन आग की भारी लपटों के चलते लोगों की सारी कोशिशें नाकाम हो गई.

ये भी पढ़ें: भरमौर के भजलूई गांव में आग की भेंट चढ़ा तीन मंजिला मकान, लाखों का नुकसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details