शिमला: लद्दाख की गलवान घाटी में भारत-चीन के बीच सोमवार की रात हुई हिंसक झड़प में हिमाचल प्रदेश का भी एक जवान शहीद हो गया. 21 साल के शहीद जवान अंकुश ठाकुर हमीरपुर जिला के भोरंज के रहने वाले थे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अंकुश ठाकुर की शहादत पर संवेदना व्यक्त करते हुए इस घटना को दुखद बताया है.
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हमीरपुर से संबंध रखने वाले व सेना के जवान अंकुश ठाकुर सहित कई जवानों के शहीद होने वाली खबर अत्यंत दुःखद है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति व शोकग्रस्त परिवारजनों को इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति दे.
बता दें कि लद्दाख की गलवान घाटी में भारत-चीन के बीच सोमवार की रात हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिकों के शहीद होने की सूचना है. इन 20 भारतीय जवानों में देवभूमि हिमाचल के हमीरपुर जिला के 21 वर्षीय जवान अंकुश भी शहीद हुए हैं.