शिमला: हिमाचल में कोरोना वायरस ने अब प्रदेश के सचिवालय में भी दस्तक दे दी है. हिमाचल सेक्रेटेरियएट में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के डिप्टी सेक्रेटरी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. डिप्टी सेक्रेटरी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सीएम जयराम ठाकुर क्वारंटाइन हो गए हैं. सीएमओ के सभी कर्मचारी और अधिकारी भी क्वारंटाइन हो गए हैं. इसके साथ ही सीएम जयराम के सभी कार्यक्रम अभी स्थगित कर दिए गए हैं.
सुरेश कश्यप के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने पर सीएम जयराम ठाकुर बुधवार को प्रेस ब्रीफिंग करने वाले थे लेकिन सीएमओ में कोरोना का मामला सामने के बाद कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया. सीएम अपने सरकारी आवास ओक ओवर रवाना हो गए. सीएम जयराम ठाकुर का भी करोना टेस्ट होगा.