हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

तीन तलाक बिल पास होने पर CM जयराम ने PM मोदी का जताया आभार, मुस्लिम बहनों को दी बधाई - ट्विटर हैंडल

तीन तलाक बिल पास होने की खुशी में सीएम जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी. लोकसभा और राज्यसभा सदस्यों को जताया आभार.

cm jairam and pm modi (file)

By

Published : Jul 31, 2019, 12:53 AM IST

शिमला: तीन तलाक को लेकर मोदी सरकार को बड़ी कामयाबी मिली है. राज्यसभा में बिल पारित हो गया. इस मौके पर सीएम जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है.

इस खुशी के अवसर पर सीएम जयराम ने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर पीएम मोदी, केंद्रीय मंत्रिमंडल और लोकसभा-राज्यसभा सदस्यों का हार्दिक आभार जताया. साथ ही उन्होंने देश की समस्त मुस्लिम बहनों को बधाई दी.

सीएम जयराम का ट्वीट

वहीं, राज्यसभा में तीन तलाक बिल पारित होने पर पीएम मोदी ने भी खुशी जाहिर की है. उन्होंने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा 'तीन तलाक बिल का पास होना महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बहुत बड़ा कदम है. तुष्टिकरण के नाम पर देश की करोड़ों माताओं-बहनों को उनके अधिकार से वंचित रखने का पाप किया गया. मुझे इस बात का गर्व है कि मुस्लिम महिलाओं को उनका हक देने का गौरव हमारी सरकार को प्राप्त हुआ है.'

आपको बता दें कि राज्यसभा में वोटिंग के बाद तीन तलाक बिल पास कर दिया गया है. बिल के पक्ष में 99 वोट पड़े हैं, जबकि विपक्ष में 84 वोट पड़े.

गौरतलब है कि लोकसभा से यह बिल 26 जुलाई को ही पास हो चुका है और अब एक बार में तीन तलाक को अपराध माना जाएगा. इसके तहत अपराधी को तीन साल की सजा और जुर्माना भी देना होगा.

ये भी पढे़ं -राज्यसभा में 3 तलाक बिल पारित, PM मोदी ने ट्वीट कर जाहिर की खुशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details