शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सुरेश कश्यप को भाजपा अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर बधाई दी. जयराम ठाकुर ने इस नियुक्ति के लिए पार्टी आलाकमान का भी आभार व्यक्त किया है. सुरेश कश्यप शिमला संसदीय क्षेत्र से सांसद और सिरमौर जिला के पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले हैं. ऐसा पहली बार है जब भाजपा ने किसी दलित नेता को पार्टी की कमान सौंपी है.
बता दें कि भाजपा हाईकमान ने एक बार फिर से सबको चौंकाने वाला फैसला लिया है. इससे पहले भी भाजपा ने डॉ. राजीव बिंदल को अध्यक्ष बनाया था, जबकि राजीव बिंदल हिमाचल विधानसभा के अध्यक्ष पद पर तैनात थे और तब भी किसी को उम्मीद नहीं थी कि उनका नाम आगे आ सकता है.
बीजेपी पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल के इस्तीफे के बाद से यह पद रिक्त चल रहा था. राजीव बिंदल ने स्वास्थ्य विभाग के कथित घोटाले में उनका नाम घसीटे जाने पर इस्तीफा दे दिया था. 27 मई को भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल के त्यागपत्र देने के बाद से यह पद लगातार खाली था. इस दौरान भाजपा के कई दिग्गजों के नामों पर चर्चा की गई, लेकिन पार्टी ने चौंकाते हुए नए नाम पर सहमति बनाई.