हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सीएम जयराम ने पर्वतारोही अमित नेगी और बलजीत कौर को दी बधाई - Everest Massif Expedition

एवरेस्ट पर्वत पर विजय हासिल करने पर अमित नेगी और एवरेस्ट मैसिफ की सबसे कठिन चोटियों में से एक चोटी पुमोरी पर फतेह हासिल करने के लिए बलजीत कौर को मुख्यमंत्री ने बधाई दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने स्वयं शिमला में 19 मार्च, 2021 को अमित नेगी को राष्ट्रीय ध्वज भेंट किया था. बलजीत कौर को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उनके प्रयासों की सराहना की और उनके सफल भविष्य की कामना भी की.

पर्वतारोही बलजीत कौर, पर्वतारोही अमित नेगी
फोटो.

By

Published : Jun 9, 2021, 9:00 PM IST

Updated : Jun 9, 2021, 10:49 PM IST

शिमला:विश्व की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट पर्वत पर विजय हासिल करने पर अमित नेगी और एवरेस्ट मैसिफ की सबसे कठिन चोटियों में से एक चोटी पुमोरी पर फतेह हासिल करने के लिए बलजीत कौर को मुख्यमंत्री ने बधाई दी है.

मुख्यमंत्री से मुलाकात करने पहुंचे दोनों पर्वतारोहियों ने कुछ दिन पहले ही यह मुकाम हासिल किया है. जिला किन्नौर के बटसेरी गांव के अमित नेगी को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि उनकी यह उपलब्धि प्रदेश के युवाओं को प्रेरित करने में सहायक सिद्ध होगी.

फोटो. (साभार फेसबुक)

मुख्यमंत्री ने 19 मार्च, 2021 को अमित नेगी को राष्ट्रीय ध्वज भेंट किया था

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने स्वयं शिमला में 19 मार्च, 2021 को अमित नेगी को राष्ट्रीय ध्वज भेंट किया था. बलजीत कौर को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उनके प्रयासों की सराहना की और उनके सफल भविष्य की कामना भी की. उन्होंने कहा कि बलजीत कौर की यह उपलब्धि प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत साबित होगी.

फोटो. (साभार फेसबुक)

एवरेस्ट मैसिफ अभियान की सभी चार चोटियों पर जीत हासिल करने के लिए गठित 12 सदस्यीय दल का हिस्सा थीं. इस दो माह के लंबे अभियान का लक्ष्य नुप्त्से व पुमोरी पर्वतों पर प्रथम भारतीय आरोहण करने के अतिरिक्त कठिनतम ल्होत्से और एवरेस्ट चोटियों पर आरोहण करना था.

ये भी पढ़ें-रहस्य: सर्प विशेषज्ञ से जानिए हिमाचल में मिले "किंग कोबरा" की हैरान करने वाली बातें

Last Updated : Jun 9, 2021, 10:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details