शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर लोहड़ी के मौके पर समस्त प्रदेशवासियों को बधाई दी है. सीएम जयराम ने कहा कि यह उत्सव हमें अपने प्रियजनों एवं मित्रों के साथ खुशियां बांटने का अवसर प्रदान करता है और आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने में भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है. सीएम जयराम ने कामना की कि उत्साह और उल्लास से परिपूर्ण यह पावन पर्व सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और उन्नति लेकर आए. बुधवार देर शाम सीएम जयराम अपने निवास में लोगों के साथ लोहड़ी दहन करते हुए भी नजर आए.
CM जयराम ने अपने सरकारी आवास पर किया लोहड़ी का दहन, प्रदेश वासियों को दी बधाई - सीएम जयराम ने मनाई लोहड़ी
बुधवार देर शाम सीएम जयराम अपने निवास में लोगों के साथ लोहड़ी दहन करते हुए भी नजर आए. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर लोहड़ी के मौके पर समस्त प्रदेशवासियों को बधाई दी है. वहीं, राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने लोहड़ी और मकर संक्रान्ति के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभाकामनाएं दी हैं.
CM जयराम ने अपने सरकारी आवास पर किया लोहड़ा का दहन
वहीं, राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने लोहड़ी और मकर संक्रान्ति के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभाकामनाएं दी हैं. राज्यपाल ने अपने संदेश में आशा व्यक्त की कि यह शुभ अवसर राज्य के लोगों के जीवन में समृद्धि और खुशहाली लाएगा.
पढ़ें:नेशनल हैंडबॉल खिलाड़ी से बनी सफाई कर्मचारी अब चुनी गईं पार्षद, जानिए नरेश कुमारी का अब तक का सफर
Last Updated : Jan 13, 2021, 10:02 PM IST