शिमला:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं देते हुए प्रभु श्रीराम से सबके जीवन में खुशहाली और समृद्धि लाने की प्रार्थना की. मुख्यमंत्री ने कहा कि कुल्लू का अंतर राष्ट्रीय दशहरा हर साल बहुत उत्साह से मनाया जाता है, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण इस बार कुल्लू दशहरे को उस भव्य तरीके से नहीं माना पाए, लेकिन उसके बावजूद भी संस्कृति का सम्मान करते हुए जिस प्रकार भी आयोजित कर सकते थे आयोजित किया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि में कोरोना महामारी से लड़ने के लिए आज की परिस्थितियों में जो भी आवश्यकता है उन नियमों को माना जाए. दरअसल प्रशासन द्वारा जारी सोशल डिस्टेंसिनग और अन्य दिशा निर्देश का पालन करते हुए इस बाद कुल्लू दशहरे के आयोजन किया जा रहा है. जिसके कारण इस बार अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरे में केवल मात्र धार्मिक रिवाज ही पूरे किए जा रहे है.
अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव भगवान रघुनाथ की रथयात्रा के साथ शुरू हो गया है। पहली बार इतने कम देवी देवताओं ने इस शोभायात्रा में भाग लिया और कोरोना के संकट के चलते मात्र 200 श्रद्धालु ही इसमें शामिल हो सके। रथयात्रा में देवता बिजली महादेव, नाग धुम्बल, ब्रह्मा, गोहरी, जमलू ऋषि, लक्ष्मी नारायण, देवी हिडिम्बा, त्रिपुरा सुंदरी, ने भाग लिया.