शिमला:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आगामी समय में लॉकडाउन का कोई विचार नहीं है. बुधवार को शिमला में प्रदेश भाजपा के नए मुखिया सुरेश कश्यप के कार्यभार संभालने के मौके पर सीएम जयराम ने कहा कि राज्य में अब लॉकडाउन नहीं लगेगा.
बता दें कि कुछ दिनों से प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ने पर सोशल मीडिया के अलावा आम जनता में भी चर्चा थी कि लॉकडाउन लगना चाहिए, इस पर सीएम ने स्पष्ट किया है कि ऐसा कोई विचार नहीं है. सीएम ने कहा कि केंद्र की तरफ से अनलॉक फेज थ्री की गाइड लाइन जारी सारे देश में लागू होगी.
हिमाचल में पिछले दिनों में केस बढ़े हैं. प्रदेश में लॉकडाउन लगाने को लेकर सरकार ने जनता से भी सुझाव मांगे थे. सरकार सभी बातों पर विचार करेगी. जिन इलाकों में स्थिति बिगड़ी है, वहां सख्ती होगी. अलबत्ता कंटेन्मेंट जोन में सभी नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि हिमाचल में कोरोना के मामले 2200 से अधिक हो गए हैं. पिछले कुछ दिनों में लगातार केस बढ़ने से जनता में भी डर का माहौल है. कई लोग लॉकडाउन लागू करने के पक्षधर हैं, लेकिन अनलॉक के फेज थ्री में पहुंचने से लॉक डाउन की संभावना नहीं है और मुख्यमंत्री ने भी यही स्पष्ट किया है.