शिमला: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का रविवार को निधन हो गया. वे लंबे समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे. पूर्व रक्षा मंत्री का दिल्ली और गोवा में कई दिनों से इलाज चल रहा था. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर जानकारी दी.
गोवा सीएम मनोहर पर्रिकर का निधन, CM जयराम ने किया शोक व्यक्त - मनोहर पर्रिकर का निधन
गोवा सीएम मनोहर पर्रिकर का निधन CM जयराम ने किया शोक व्यक्त
मनोहर पर्रिकर के निधन पर सीएम जयराम ठाकुर ने शोक व्यक्त किया है. सीएम ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा "गोवा के मुख्यमंत्री एवं भाजपा के दिग्गज नेता पर्रिकर जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. यह देश एवं भाजपा के लिए बहुत बड़ी क्षति है. गोवा सहित पूरा देश उनके योगदान को हमेशा याद रखेगा. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं उनके परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे."
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से मनोहर पर्रिकर की हालत गंभीर बनी हुई थी. पर्रिकर को फरवरी 2018 में एडवांस्ड पैन्क्रिएटिक (अग्नाशय) कैंसर होने का पता चला था. आंतरिक रक्तस्त्राव की समस्या के बाद वे गोवा मेडिकल कॉलेज में करीब सप्ताह भर भर्ती रह चुके थे. रविवार को सीएम पर्रिकर ने अंतिम सांस ली.